आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश मेडिकल एंड सेल्स रीप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन के तत्वावधान में छह सूत्रीय मांगों को लेकर बुधवार को हड़ताल किया गया। एलवल स्थित यूनिट कार्यालय पर इकट्ठा होकर अपने विचार व्यक्त किए। जुलूस निकालकर प्रदर्शन करते हुए श्रम मंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा गया। पदाधिकारियों ने मांग उठाई कि सेल्स प्रमोशनल इम्पलाई एक्ट 1976 को लागू किया जाय। फार्मासियूटिकल सेल्स के लिए एक सामान्य नियम बनाया जाय। किसी मेडिकल रीप्रेजेंटेटिव की नौकरी से दवा की बिक्री के आधार पर न निकाल जाय। मेडिकल रीप्रेजेंटेटिव की नौकरी को एसपीई एक्ट और औद्योगिक कानून के दायरे में लाया जाय।इलेक्ट्रानिक उपकरणों से मेडिकल रीप्रेजेंटेटिव और चिकित्सकों के काम की निगरानी बंद की जाय। दवा व दवा उपकरणों को जीएसटी से बाहर रखा जाय। अध्यक्ष प्रशांत सिंह, डीएन सिंह, विपिन पाठक, एसके शुक्ला, जितेंद्र उपाध्याय, रामकुमार सिंह, धनंजय सिंह, बद्री विशाल, संजय श्रीवास्तव, सुबाषचन्द्र सिंह आदि थे।
Blogger Comment
Facebook Comment