.

.

.

.
.

आजमगढ़: सपा नेताओं ने मनाई समाजवादी नेता स्व0 कर्पूरी ठाकुर की जयन्ती

स्व0 कर्पूरी ठाकुर ने गरीब परिवार में पैदा होकर सामन्तवाद के मुकाबले समाजवाद के लिए संघर्ष किया -हवलदार यादव 

आजमगढ़: समाजवादी पार्टी कार्यालय पर जननायक बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी नेता स्व0 कर्पूरी ठाकुर की जयन्ती मनाई गयी। इस अवसर पर उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।
निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने स्व0कर्पूरी ठाकुर जी को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व समाजवाद का प्रणेता बताया। वे आजादी के पहले दो बार व आजादी के बाद 18 जेल गये थे। पिछड़े समाज में गरीब परिवार में पैदा होकर बिहार में सामन्तवाद के मुकाबले समाजवाद लाने के लिए सतत् संघर्ष किया। उनका कहना था कि ’हक चाहिए तो लड़ना सीखो-जीना है तो मरना सीखो’। वे बिहार प्रान्त के दो बार मुख्यमंत्री बने। सन् 1978 में अपने मुख्यमंत्रित्वकाल में सर्वप्रथम गरीबों, पिछड़ों के लिए 26 प्रतिशत आरक्षण लागू किया था। वे आजीवन सादगी, ईमानदारी से जिये। 1988 में मृत्यु हो गयी।
श्री यादव ने कहा कि आज देश में नवसामन्तवादी पैदा हो गये हैं। सामन्तवाद व जमींदारी का स्थान, पूॅजीवादियों ने ले लिया है। मोदी की सरकार उन्हीं के इशारे पर चल रही है। अमीर और अमीर हो गया। गरीब और गरीब होता जा रहा है। देश के कुछ 63 पूॅजीपतियों के पास इतनी पूॅजी है जितना कि हमारे देश का चार साल का पेश होने वाला बजट। देश मे लोकतांत्रिक मूल्य खत्म होते जा रहे हैं। आन्दोलनों को हिटलर व मुसोलिनी के रास्ते पर चलकर कुचलने का काम हो रहा है। योगी जी का महिलाओं के प्रति घृणित विचार उनकी विचारधारा को इंगित करता है। यह देश लक्ष्मीबाई, उदा देवी जैसी तमाम वीरांगनाओं का है। ऐसी परिस्थितियों में स्व0कर्पूरी ठाकुर के विचारों की प्रासंगिकता बढ़ गयी है।
गोष्ठी की अध्यक्षता निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव व संचालन हरिप्रसाद दूबे ने किया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री योगेन्द्र निषाद, जयराम सिंह पटेल, हरिश्चन्द्र यादव, स0जि0पं0रामप्रवेश यादव, राजाराम सोनकर, शिवसागर यादव, राजेश यादव, सूरज राजभर, अजीत कुमार राव, पप्पू यादव, संतलाल विश्वकर्मा, जोरार खान, बबिता चैहान, सना परवीन, सपना निषाद, गुड्डी देवी, संतोष, मेराज, अशोक यादव, मानबहादुर राम, अजय शर्मा, पवन शर्मा, गोकूल शर्मा, प्रदीप शर्मा, भुवाल शर्मा, विजय शर्मा, चन्द्रप्रकाश शर्मा, दया शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, बृजपाल शर्मा, दीपनरायन शर्मा, धर्मेन्द्र शर्मा आदि उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment