.

.

.

.
.

आजमगढ़ : प्रोफेसर की टीम ने 25 हजार के इनामी साइबर अपराधियों को गौतमबुद्ध नगर से दबोचा

ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों का ग्राहक डेटाबेस हैक कर लोगों को बोनस/लॉटरी के नाम पर ठगते थे फ़र्ज़ी कॉल सेंटर संचालक  

आजमगढ़ : फूलपुर कोतवाली की पुलिस ने 25-25 हजार के इनामी दो साइबर अपराधियों को गौतमबुद्ध नगर जनपद से गिरफ्तार किया। ये अपराधी काल सेंटर खोल कर लोगों से संपर्क करते थे और खाते से रुपये उड़ा देते थे। पुलिस ने उनके पास से मोबाइल फोन व कंप्यूटर सहित अन्य उपकरण भी बरामद किया है। गैंग का सरगना पुलिस पकड़ से बाहर है।
फूलपुर कोतवाली प्रभारी केके गुप्ता को मुखबिर से सूचना मिली की साइबर अपराधियों का एक गिरोह गौतमबुद्ध नगर में काल सेंटर खोल कर साइबर घटनाओं को अंजाम देते हैं। मुखबिर की सूचना पर फूलपुर से उपनिरीक्षक जावेद अजहर हमराहियों के साथ शुक्रवार को गौतमबुद्ध नगर पहुंचे। एसटीफ साइबर क्राइम की टीम के साथ सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र केे शेफी मार्केट में एसएस एंड कंपनी लिखे मकान में पहुंचे। मकान के अंदर ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर ठगी का ऑफिस चल रहा था। पुलिस ने मौके से दो लोगों को रिफ्तार कर लिया। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त सुधीर मेहतो पुत्र अवधेश मेहतो गाजियाबाद जनपद के इन्द्रपुरम थाना क्षेत्र के खोड़ा कालोनी में रहता है। यह मूल रूप से बिहार के नालंदा जिला के अस्थमा थाना क्षेत्र के मलमा गांव का निवासी है। दूसरा कप्तान सिहं पुत्र विजय कुमार गौतमबुद्ध नगर जनपद के जारचा थाना क्षेत्र के फूलपुर खंडेरा गिरिराजपुर गांव का निवासी है। इनकी पवई थाना क्षेत्र में हुई एक साईबर अपराध के मामले में तलाश थी। दोनों पर 25-25 हजार का ईनाम घोषित था। अभियुक्त ऑनलाइन शॉपिंग कर चुके लोगों की जानकारी अवैध ढंग से जुटा कर लकी ड्रा का आफर देकर ठगी करते थे। इनके पास से छह कंप्यूटर, 15 सिम किट, नौ मोबाइल, दो एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, डायरी सहित अन्य सामान बरामद हुआ। ऑनलाइन शॉपिंग से संबंधित डाटा भी बरामद हुआ। गैंग का सरगाना बलिया जनपद के रसड़ा थाना क्षेत्र के पससीया गांव निवासी प्रदीम कुमार पुत्र सुखलाल फरार है और वह बिहार में छिप कर काम कर रहा है। एसपी ने कहा कि प्रदीप की गिरफ्तारी के लिए टीम भेजी गई है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment