लेखपालों की तर्ज पर हर गांव के अपराधियों, विवादों और जिम्मेदार लोगों का बीट पुस्तिका में दर्ज करेंगे विवरण - एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह
फूलपुर क्षेत्र के 42 व नगर कोतवाली क्षेत्र के 46 गांव में बीट व्यवस्था लागू की गई
आजमगढ़ : पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह ने पुलिस लाइन परिसर में बीट आरक्षियों के बाइक दस्ता को हरी झंडी दिखाकर रवाना किए। उनके रवानगी से पूर्व बीट आरक्षियों को बीट पुस्तिका प्रदान की गई। इसके साथ ही इन्हें बीट पुलिस अधिकारी का नाम भी दिया गया है।
आजमगढ़ ज़िले के फूलपुर व नगर कोतवाली क्षेत्र के 88 गावों में बीट प्रणाली योजना की शुरूआत गुरुवार को कर दी गई। फूलपुर क्षेत्र के 42 व नगर कोतवाली क्षेत्र के 46 गांव में बीट व्यवस्था लागू की गई। तीन-चार गांव को मिलाकर बीट बना एक-एक आरक्षियों को इसकी जिम्मेदारी दी गई। प्रत्येक आरक्षियों के पास एक बीट पुस्तिका, बाइक, वायरलेस हैंड सेट, मोबाइल रहेगा। जिनको अपने क्षेत्र में भ्रमण कर छोटी-बड़ी जानकारियां जुटानी होगी। आरक्षियों को हिस्ट्रीशीटर, चोर, अपराधी, शराब व भू माफियाओं, संभ्रांत नागरिकों, मुखबिर, प्रधान, सभासद, चौकीदार, वालेंटियर आदि का नाम पता बीट पुस्तिका में अंकित करेंगे। इसके अलावा कोर्ट का सम्मन तामिला, पासपोर्ट, चरित्र प्रमाण पत्र का सत्यापन, प्रार्थनापत्र, एनसीआर, यूपी 112की रिपोर्ट, 1090 की शिकायत, रजिस्टर नंबर आठ के मामले, पुलिस संबंधित अन्य कार्रवाई के अभिलेख भी अपने पास रखेंगे। इसी प्रकार से ग्राम पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रहरी, बीएलओ, कोटेदार, अध्यापक, प्रधानाध्यापक, सेना, अर्द्धसैनिक बल के जवान, अधिकारी, पुलिस, होमगार्ड, पेंशनर, व्यापारी, व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारी, आशा बहू, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मंदिर के पुजारी, मस्जिद के मुतवल्ली के अलावा त्योहार व सामाजिक कार्यक्रम की जानकारी भी बीट पुस्तिका में अंकित करेंगे। इससे कानून व्यवस्था मजबूत होगी। पुलिस अधीक्षक प्रो0 त्रिवेणी सिंह ने बताया कि बीट अधिकारी का कार्यकाल कम से कम एक वर्ष का होगा। स्थानांतरण व पोस्टिग एएसपी व सीओ की कमेटी के जरिये होगी। इस दौरान एसपी सिटी पंकज कुमार पाण्डेय, सीओ सदर मोहम्मद अकमल खां इत्यादि मौजूद रहे।
आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
Blogger Comment
Facebook Comment