.

.
.

आजमगढ़ : गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री सराय मोहन गांव को आदर्श गांव के रूप में करेंगे घोषित

आजमगढ़। जिले के बरदह क्षेत्र के ठेकमा विकास खण्ड के सरायम मोहन गांव का चयन आदर्श गांव के रूप में किया गया है। उ0प्र0 के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गणतंत्र दिवस पर सराय मोहन गांव को आदर्श गांव के रूप में घोषित करेंगे। इसको लेकर प्रशासन की तरफ से विकास संबंधी समस्त योजनाओं के क्रियान्वयन की पहल शुरू कर दी गई है।
मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन की मंशा है कि ऐसे गांवों को चिह्नित कर समस्त सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों को दिया जाए। लाभार्थियों को विधवा, वृद्धा व दिव्यांग पेशन, आवास सहित अन्य कई योजनाएं शामिल हैं। योजना के तहत 100 फीसद क्रियान्वयन किया जाना है। उन्होंने बताया कि जरूरत पड़ी तो शासन स्तर से 20 लाख रुपये उपलब्ध कराया जाएगा। इस संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि इसकी जिला मुख्यालय से मानीटरिंग भी की जाएगी। जिससे निर्धारित समय पर उसे पूरा किया जा सके।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment