आजमगढ़। जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में आईजीआरएस डिफाल्टर, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, आनलाइन डिफाल्टर सन्दर्भ की विभागवार समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। जनसुनवाई पोर्टल पर सबसे अधिक संदर्भ डिफाल्टर श्रेणी में प्राप्त होने पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता विद्युत प्रथम को कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 को निर्देश दिये एवं संबंधित अधिकारी/कर्मचारी के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई पोर्टल पर संदर्भाें के ससमय निस्तारण न किये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा जिला विकास अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को स्पष्टीकरण देने के लिए अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 को निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने अन्य सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जन सुनवाई पोर्टल के माध्यम से प्राप्तसमस्त संदर्भाें का निस्तारण ससमय करना सुनिश्चित करें, इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नही होनी चाहिए। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि जिन अधिकारियों द्वारा भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति की जायेगी, तो उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गुरू प्रसाद, डीडीओ रवि शंकर राय, बीएसए देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, डीपीआरओ श्रीकान्त दर्वे, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, अधिशासी अभियंता सिंचाई, जिला क्रीड़ा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रवीण कुमार मौर्य, ई-डिस्ट्रीक्ट मैनेजर शरद कुमार यादव उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment