.

.
.

आजमगढ़ : लाखों रूपये मूल्य की अवैध अंग्रेजी शराब के साथ तीन गिरफ्तार


आरोपियों के पास से एक स्कार्पियो व एक बोलेरो गाड़ी बरामद
आजमगढ़। जिले के तरवां थाने की पुलिस ने गुरूवार को तीन अरोपियों को अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में शराब व एक स्कार्पियों तथा एक बोलेरो गाड़ी बरामद किया।
बता दे कि पुलिस अधीक्षक प्रो0 त्रिवेणी सिह द्वारा चलाये जा रहे वारण्टी, लूटेरो, वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक तरवां संदीप यादव मय हमराही के साथ खरिहानी बाजार में स्वाट टीम प्रभारी रत्नेश सिंह के साथ अपराध व अपराधियों के बारे में चर्चा कर रहे थे कि तभी आबकारी निरीक्षक विजय कुमार मय हमराही के साथ आये जिनके द्वारा बताया गया कि मुखबिर से सूचना मिली है कि ग्राम महोली मे अवैध अंग्रेजी शराब बनाने व बिक्री की जा रही है। सूचना के बाद पूरी अीम ग्राम महोली दुर्गा प्रसाद तिवारी के घर पहुंची तो दरवाजे पर वाहन बोलेरो व स्कार्पियो खडी। बोलेरो पर मनीष सिंह पुत्र अनिल सिंह निवासी कबूतरा थाना तरवाँ 50 पेटी मे 2400 शीशी अपमिश्रित अग्रेजी शराब तथा स्कार्पियो पर जयप्रकाश सिंह पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी राजपुर थाना बक्सर, बिहार 50 पेटी 2400 शीशी अग्रेजी अपमिश्रित शराब के साथ तथा दुर्गा प्रसाद तिवारी के आगँन में 140 पेटी मे 6720 शीशी अग्रेजी अपमिश्रित शराब तथा एक किलो यूरिया व 250 ग्राम नौशादर के साथ मौजूद मिले। पुलिस अधीक्षक प्रो0 त्रिवेणी सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से कुल करीब 8,64000 रुपये की 11,520 शीशी (240 पेटी) अप मिश्रित अग्रेंजी शराब, एक किलो यूरिया, 250 ग्राम नौशादर, एक स्कार्पियों व एक बोलेरो गाड़ी बरामद किया गया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment