.

.

.

.
.

आजमगढ़ : निजामाबाद के फरिहां में अवैध स्लाटर हाउस पर पुलिस का छापा,दो गिरफ्तार

पुलिस ने मौके से 04 जिन्दा प्रतिबंधित मवेशी, पशुवध से संबंधित सामान बरामद किया, दो अन्य हुए फरार 

आजमगढ़ : निजामाबाद क्षेत्र के फरिहां गांव में अवैध रूप से चल रहे स्लाटर हाउस पर छापा मारकर पुलिस ने दो कसाइयों को गिरफ्तार कर लिया। मची अफरा-तफरी के बीच जबकि दो अन्य कसाई फरार हो गए। पुलिस ने मौके से चार मवेशी, चमड़ा, हड्डी, चापड़ आदि सामान बरामद किया। फरार कसाइयों की तलाश शुरू कर दी गई है।
मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि फरिहां गांव में अवैध स्लाटर हाउस चल रहा है और वहां प्रतिबंधित मवेशियों का वध किया जा रहा है। मंगलवार रात निजामाबाद के प्रभारी इंस्पेक्टर दिनेश यादव, सब इंस्पेक्टर कृष्ण अवतार यादव, फरिहां चौकी प्रभारी अनिरुद्ध कुमार सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ फरिहां गांव निवासी एक व्यक्ति के हाता में छापा मारा। छापा के दौरान पशु का वध करने के लिए जा रहे दो कसाइयों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि अंधेरा का फायदा उठाते हुए दो अन्य कसाई पुलिस को चकमा देकर भाग निकले। मौके से पुलिस ने प्रतिबंधित चार मवेशी, चापड़, छूरा, ठीहा, तराजू, बांट, मवेशियों के चमड़ा, हड्डी आदि अवशेष बरामद किया। पकड़े गए कसाई में अबुशाद उर्फ जुम्मन, अब्दुल रब उर्फ वसीउल्लाह ग्राम फरिहां थाना निजामाबाद के निवासी हैं। पुलिस ने बताया कि फरार पशु तस्करों में अब्दुल्ला व बैतुल्ला भी इसी गांव के ही निवासी हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment