.

.

.

.
.

आजमगढ़: फूलपुर में नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़,तीन गिरफ्तार

भारी मात्रा में नकली शराब, उपकरण व घातक रसायन,एक वैगन आर कार  बरामद

आजमगढ़: फूलपुर कोतवाली पुलिस ने रविवार की शाम मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर क्षेत्र के एक गुप्त स्थान पर संचालित की जा रही नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए तीन कारोबारियों को धर दबोचा। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में नकली शराब, शराब बनाने में प्रयुक्त घातक रसायन, नकली होलोग्राम व रैपर तथा एक वैगनआर कार बरामद किया है। अवैध फैक्ट्री के मुख्य संचालक फरार बताए गए हैं।
पुलिस लाइन सभागार में सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह ने बताया कि फूलपुर कोतवाल कृष्ण कुमार गुप्ता को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि क्षेत्र के सैदपुर गांव में शराब की नकली फैक्ट्री संचालित की जा रही है।सूचना पाकर सक्रिय हुई पुलिस टीम ने बताए गए स्थान पर देर शाम छापेमारी की। इस दौरान वहां नकली शराब तैयार कर रहे लोगों में भगदड़ मच गई। पुलिस ने मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही भारी मात्रा में नकली देसी शराब, उपकरण, खाली शीशी, होलोग्राम, रैपर तथा शराब बनाने में प्रयुक्त घातक रसायन के साथ ही एक वैगनआर को अपने कब्जे में लिया गया। छापेमारी की भनक लगते ही फैक्ट्री के मुख्य संचालक मौके से फरार हो जाने में सफल रहे। पकड़े गए आरोपियों में अवधेश कुमार पुत्र सोमनाथ, गोरख कुमार पुत्र उदयराज व ओमप्रकाश विश्वकर्मा पुत्र झुल्लुर प्रसाद सभी सैदपुर गांव के निवासी बताए गए हैं। इस मामले में पुलिस को चार अन्य लोगों की तलाश है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए लोगों ने कबूल किया है कि इस अवैध फैक्ट्री से तैयार नकली शराब को सरकारी दुकानों पर भी आपूर्ति की जाती है। बरामद शराब की अनुमानित कीमत पांच लाख रुपए बताई गई है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment