.

.
.

आजमगढ़ : नेत्र मंदिर में 03 दिवसीय नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का एसपी ने किया उद्घाटन


आंख है तो जहान है, समय समय पर कराते रहें जांच : प्रो. त्रिवेणी सिंह, एसपी

पैसे के अभाव में अब इलाज से नहीं वंचित रहेंगे गरीब व असहाय : एडीएम

पहले दिन नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 330 मरीजों का हुआ परीक्षण

आजमगढ़ : शहर के हर्रा की चुंगी स्थित नेत्र मंदिर अस्पताल पर शुक्रवार को तीन दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का मुख्य अतिथि के तौर पर एसपी ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह ने इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आंख है तो जहान हैं, नहीं तो सारी दुनिया बेकार है। विशिष्ट अतिथि के तौर पर एडीएम (वित्त/राजस्व) गुरु प्रसाद ने कहा कि पैसे के अभाव में अब कोई भी गरीब व असहाय अपनी आंखों के इलाज के लिए वंचित नहीं रहेगा। यह अस्पताल गरीब व असहायों के लिए वरदान साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि बच्चा हो या बूढ़ा सभी को अपने आंखों का समय-समय पर जांच कराना चाहिए। इससे उनके आंखों के बारे में पता चल जाएगा कि कोई बीमारी व रोशनी आदि की तो समस्या नहीं है। डाक्टर की सलाह पर ही दवा का सेवन व उपचार कराना चाहिए। नेत्र मंदिर अस्पताल के आयोजक की ओर से किए गए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर से सैकड़ाें गरीब लोगों को इसका लाभ मिलेगा जो
पैसे के अभाव में अपनी आंखों की जांच, दवा व चश्मा नहीं ले पाते थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में एडीएम (वित्त/राजस्व) गुरु प्रसाद ने कहा कि पैसे के अभाव में अब कोई भी गरीब व असहाय अपनी आंखों की जांच के लिए उपेक्षित नहीं रहेगा। नेत्र मंदिर अस्पताल की ओर से आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा शिविर ग्रामीण अंचलों में भी कराए जांए, जिसका लाभ आम जनता को मिल सके। समाजसेवी प्रवीण सिंह, कल्पनाथ सिंह, व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष मनोज बरनवाल, रंगकर्मी सुनील विश्वकर्मा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
नेत्र मंदिर अस्पताल के सचिव आशीष गोयल ने मुख्य व विशिष्ट अतिथि के साथ ही अन्य आमंत्रित अतिथियों को अंगवस्त्रम व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। वहीं नि:शुल्क चिकित्सा शिविर के पहले दिन 330 मरीजों के आंखों का नि:शुल्क चिकित्सकीय परीक्षण के साथ ही दवा आदि भी वितरित किया गया। इस मौके पर हरीहरपुर घराने की तरफ से मोहन मिश्र ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर सौरभ गुप्त, रवि श्रीवास्तव, अनुराग मिश्र, माया सिंह, पवन वर्मा, सौरभ श्रीवास्तव, अंकित गुप्त, पवन,
रवि आदि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment