आजमगढ़। अतरौलिया के निरीक्षण भवन के समीप एक कार और टेंपो में आमने-सामने टक्कर हो गयी। इस दौरान आटो पर सवार ड्राइवर सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर चालक कार छोड़कर फरार हो गया। जानकारी के अनुसार अतरौलिया थाना क्षेत्र के निरीक्षण भवन के समीप एक कार और आटो में आमने-सामने टक्कर हो गयी टक्कर इतनी बुरी तरीके से थी कि आटो चालक गाड़ी में फंस गया। मौके पर स्थानीय लोगों ने चालक को और घायलों को निकाल कर नजदीकी 100 शैया संयुक्त अस्पताल ले जाया गये। घायलों में एक की हालात गंभीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। घायलों में बुधीराम पुत्र रामदेस (50) निवासी बौडरा अतरौलिया, मनीष पुत्र सुरेश चन्द्र (23) निवासी परमेश्वरपुर अतरौलिया, अर्जुन पुत्र रामचेत (20) निवासी खानपुर फतेह अतरौलिया तथा दीपू पुत्र अज्ञात षामिल हैं। घायलों में अर्जुन पुत्र रामचेत की हालत गंभीर बताई जा रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment