आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर जनपद में 24 जनवरी 2020 को विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित कराने के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि यूपी दिवस के अवसर पर 24 जनवरी 2020 को सुबह 10 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित 10-10 लाभार्थियों को सम्मानित किया जायेगा। इसके लिए मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित लाभार्थियों का चयन कर उक्त तिथि व समय पर अपने साथ लाना सुनिश्चित करें, जिससे संबंधित लाभार्थियों को सम्मानित किया जा सके। इसी के साथ ही मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि अपने-अपने संबंधित विभागों के एक साल की प्रगति रिपोर्ट को 23 जनवरी 2020 तक प्रत्येक दशा में मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर पीडी अभिमन्यु सिंह, डीडीओ रवि शंकर राय, डीसी मनरेगा बीबी सिंह, डीसी एनआरएलएम बीके मोहन, सीवीओ डाॅ0 वीके सिंह, बीएसए देवेन्द्र कुमार पाण्डेय सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment