.

.

.

.
.

आजमगढ़ : गणतंत्र दिवस पर स्टेडियम में साईकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

10 कि.मी. की साइकिल रेस प्रतियोगिता में 72 पुरुष एवं 30 महिला कुल 102 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया

आजमगढ़ : गणतन्त्र दिवस के शुभ अवसर पर क्षेत्रीय खेल कार्यालय सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम आजमगढ़ में ओपेनपुरुष/महिला वर्ग में 10 किमी0 साईकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रातः 08ः30 बजे उप क्रीड़ाधिकारी श्री राजनारायण प्रसाद द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात उप क्रीड़ाधिकारी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर साईकिल रेस का शुभारम्भ किया गया। उक्त साईकिल रेस सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम आजमगढ़ के मुख्य द्वार से प्रारम्भ होकर करतालपुर तिराहे से होते हुए फैजाबाद रोड पर रिटर्निंग प्वाइंट अनवरगंज बाजार से वापसी होते हुए स्टेडियम के मुख्य द्वार पर समाप्त हंई।
उक्त रेस प्रतियोगिता में 72 पुरुष एवं 30 महिला कुल 102 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का परिणाम निम्नवत् है:-
पुरुष वर्ग:-
प्रथम स्थान - अमलेष राजभर पुत्र श्री सहवीर राजभर
द्वितीय स्थान - दिनेश चैहान पुत्र श्री तेज प्रताप चैहान
तृतीय स्थान - सूरज प्रजापति पुत्र श्री प्रमोद प्रजापति
महिला वर्ग:-
प्रथम स्थान - तेजस्विनी गौड़ पुत्री श्री षंकर गोंड
द्वितीय स्थान - किरन वर्मा पुत्री श्री गनपति वर्मा
तृतीय स्थान - राजेस्विनी गौड़ पुत्री श्री षंकर गोंड
सांत्वना पुरस्कार:- निखिल पाल
प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि श्री विषाल श्रीवास्तव, सभासद चैक, आजमगढ़ द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के अन्त में श्री राजनारायण प्रसाद, उप क्रीड़ाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों तथा खेल संघ के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से श्री नवल कुमार सचिव जिला बास्केटबाल संघ, श्री मंगल प्रसाद सचिव जिला जिम्नास्टिक संघ, कार्यालय स्टाफ श्री मो0 जावेद अख्तर, श्री अनुपम प्रजापति, एवं समस्त प्रषिक्षक श्री माया प्रसाद राय, श्री भूपेन्द्रवीर सिंह, श्रीमती रीमा यादव, श्री षैलेष कुमार यादव, कु0 आषा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment