आजमगढ़ : ज़िले के जहानागंज थाना क्षेत्र के कालीजपुर गांव सभा के फैजपुर निवासी एक युवक का शव शुक्रवार की सुबह घर पहुंचने पर परिवार में कोहराम मच गया। मृतक युवक दिल्ली में कार चलता था। रविवार को बदमाशों ने उसकी हत्या कर कार को लूट लिया था। आपको बता दे कि जहानागंज थाना क्षेत्र के फैजपुर गांव निवासी 26 वर्षीय भोनू गोड़ पुत्र महेंद्र गोड़ अपने माता-पिता तथा पत्नी के साथ दिल्ली में रहकर भाड़े पर कार लेकर चलाता था। उसका बड़ा भाई अरविंद गौड़ गांव में रहकर मकान के शटरिंग का कार्य करता है। पिता महेंद्र दिल्ली में ही सिलाई का कार्य करते हैं। रविवार की रात दस बजे भोनू घर से कार लेकर निकला और जब दूसरे दिन वह घर नहीं पहुंचा तो परिवार वालों की चिंता बढ़ी उन्होंने उसके मोबाइल पर संपर्क किया तो उसका मोबाइल भी बंद था। जिसके बाद पिता ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने बताया कि दिल्ली के कंझावला थाना अंतर्गत कराला गांव के निकट एक शव मिलने की सूचना मिली है। पिता जब मौके पर पहुंचे तो देखे की वो शव किसी और का नहीं बल्कि उनके पुत्र भोनू का है। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। परिजन दिल्ली से एम्बुलेंस से शव लेकर शुक्रवार की सुबह गांव पहुंचे। जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया।
Blogger Comment
Facebook Comment