.

.

.

.
.

सरायमीर: जमीनी विवाद में आधी रात हुई फायरिंग, पांच घायल, पुलिस सक्रिय

चार नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ धारा 147, 307, 504 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज 

सरायमीर: आजमगढ़ : स्थानीय थाना क्षेत्र के कस्बा सरायमीर में जमीनी विवाद को लेकर हुई फायरिंग में एक ही पक्ष के पांच लोग मामूली रूप से घायल हो गए । घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस टीम बनाकर आरोपियों को तलाश कर रही है । जानकारी के अनुसार आजमगढ़ शाहजहां मार्ग पर स्थित सरायमीर कस्बा के मेन रोड के पास जमीनी विवाद को लेकर शनिवार की रात लगभग एक बजे गोलियां चल गईं। जिसके सम्बन्ध में सरायमीर थाना क्षेत्र के ग्राम सुरही खुर्द निवासी आबिद पुत्र अबू होजैफा ने तहरीर दी है कि सरायमीर में वह अपनी जमीन की बाउंड्री का कार्य कराने को मजदूर व अपने फूफा के साथ बैठा था कि रात लगभग एक बजे एक फाचरूनर व एक बाइक वहां रुकी जिसमें से नैय्यर उर्फ शाह आलम ग्राम फेटी थाना बरदह आजमगढ़ अपने साथियों के साथ असलहा से जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी जिससे कन्हैया, अरशद, अशोक, राज कुमार, कालिका घायल हो गए जबतक पुलिस मौके पर पहुंचती लोग फरार हो गए। पुलिस तहरीर लेकर नैय्यर समेत चार नामजद दो अज्ञात के खिलाफ धारा 147, 307, 504 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए दबिश डाल रही है । थाना प्रभारी शेर सिंह तोमर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है । वहीँ थाना से सौ मीटर की दूरी पर रात में गोली चलने से लोगों में दहशत का माहौल है । अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि सरायमीर में एक विवादित जमीन में फायरिंग का मामला सामने आया है उन्होने बताया कि सिविल कोर्ट में उक्त जमीन का मामला था एक व्यक्ति के पक्ष में फैसला आने के बाद व्यक्ति के द्वारा निर्माण शनिवार को कराया जा रहा था कि कुछ लोगों के द्वारा मौके पर पहुंच कर फायरिंग की गयी है इस मामले में नैयर फेटी के खिलाफ धारा 307 का मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment