.

.

.

.
.

आजमगढ़: डीएवी कालेज में अमर बहादुर यादव अध्यक्ष व शैलेश चुने गये महामंत्री



आजमगढ़: शहर के दयानंद महाविद्यालय छात्र संघ चुनाव को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे लेकिन परिणाम आने के साथ ही विद्यालय परिसर के अलावा आसपास के क्षेत्रो में गर्म माहौल को देखते हुए पुलिस बल को मोर्चा सभालना पड़ा। हालांकि पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी के चलते सब कुछ शांति पूर्वक निपट गया। देर शाम घोषित परिणाम के अनुसार अमर बहादुर यादव को अध्यक्ष व शैलेश कुमार को महामंत्री निर्वाचित घोषित किया गया। परिणाम आने के बाद ही सभी विजयी उम्मीदवारों को शपथ कालेज परिसर में दिलायी गयी। उल्लेखनीय हो कि रविवार को दयानंद महाविद्यालय में भी छात्रसंघ के विभिन्न पदों के लिए सुबह से मतदान चल रहा था दोपहर में महामंत्री पद के एक उम्मीदवार की अचानक तबियत खराब होने पर उसे एम्बुलेस से अस्पताल भेजा गया। देर शाम घोषित परिणाम के अनुसार अध्यक्ष पद पर अमर बहादुर यादव को 1258 मत हासिल हुए और वह विजयी रहे दूसरे नम्बर पर अनूप राय युवराज हैं उन्हे 763 मत ही प्राप्त हो सका। उपाध्यक्ष पद पर प्रवीण उपाध्याय विजयी रहे उन्हे 1188 मत हासिल हुआ जबकि नरसिंह यादव को 793 मत ही प्राप्त हो सका। महामंत्री पद पर शैलेश का कब्जा रहा। शैलेश को 679 मत प्राप्त हुआ जबकि प्रियंका यादव को 645 मत तथा मंजीत यादव को 591 मत प्राप्त हुआ। इसीक्रम में संयुक्त मंत्री पद पर दीपक पाठक विजयी रहे उन्हे मत 1134 मिले जबकि हिमाशु मद्धेशिया को 610 मत प्राप्त हुआ। वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि के रूप में विवेक चौबे व विज्ञान संकाय प्रतिनिधि के रूप में श्रवण चावला निर्विरोध चुने गये। कला संकाय में श्रवण यादव प्रतिनिधि चुने गये और उन्हे 666 मत हासिल हुए जबकि अंशुल कुमार को 548मत मिले। परिणाम घोषणा के बाद प्रतिनिधियों को पद की शपथ दिलायी गयी कुछ छात्र गुटों में नोकझोक की भी खबरे आयी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment