.

.

.

.
.

आजमगढ़ : शिब्ली नेशनल कालेज में अब्दुल रहमान अध्यक्ष व विवेक सिंह महामंत्री चुने गये



चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा

आजमगढ़ : प्रतिष्ठित शिब्ली नेशनल कालेज छात्रसंघ चुनाव का परिणाम काफी गहमागहमी के बीच देर शाम घोषित कर दिया गया। अध्यक्ष पद पर अब्दुल रहमान को विजयी घोषित किया गया। अब्दुल रहमान ने 2493 मत हासिल किये जबकि अश्वनी मिश्रा को 1410 मत पर ही संतोष करना पड़ा। तीसरे प्रत्याशी मोहम्मद नेहाल को मात्र 233 मत हासिल हुए। महामंत्री पद पर विवेक सिंह ने कब्जा जमाया विवेक को 1366 मत प्राप्त हुए, मोहम्मद रय्यान को 1056, फैजुर रहमान अंसारी को 995 व मंजर खान को 722 मत ही हासिल हो सका। विधि संकाय प्रतिनिधि के पद पर भूपेन्द्र प्रताप यादव 166 मत पाकर विजयी रहे जबकि दूसरे नम्बर पर अब्दरुरहीम 148 मत पाकर रहे। विज्ञान संकाय प्रतिनिधि के रूप में शाहबाज अरशद को 646 मत हासिल हुए और विजयी घोषित किये गये। जबकि आदिल जुबैर को 478 मत व प्रभाकर प्रजापति को 361 प्राप्त हुए। शिक्षा सकाय में मोहम्मद जाहिद निर्विरोध चुने गये।कला संकाय में सत्यम शुक्ला 597 मत पाकर विजयी रहे जबकि सय्यद मोहम्मद बाकर को 548 मत व मो. मुस्तकीम अंसारी को 389 मत मिले। इसी प्रकार वाणिज्य संकाय में ओबैदुल्लाह तबरेज 271 मत पाकर विजयी रहे। जबकि सैय्यद नबील को 238 मत, मुहम्मद साजिद को 135 मत व मु. युनुस को 117 मत हासिल हुआ।
शहर के शिब्ली, डीएवी सहित चंडेर पीजी कालेज का छात्रसंघ चुनाव रविवार को सुबह आठ बजे भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुआ। मतदान के बाद वोटों की गिनती देर शाम सम्पन्न हो गयी। तीनों महाविद्यालयों से कुल 53 प्रत्याशी मैदान थे। महाविद्यालयों में चुनाव सम्पन्न कराने के लिए विद्यालय प्रशासन के साथ पुलिस व प्रशासन के लिए भी शान्तिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न कराना एक चुनौती थी। चुनाव के लिए बैरिकेडिग भी की गई है। चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा। पीएसी की भी तैनाती सुरक्षा के मददे नजर की गयी थी। हर गतिविधियों पर खुद आला अफसर नजर रखेंगे। तीनों महाविद्यालयों के आस-पास का क्षेत्र पंफलेट व बैनर पोस्टर से पट गया था। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment