.

.

.

.
.

बेतरतीब ढंग से खोदकर छोड़ दिया गया नाला ,लोगों को हो रही परेशानी,प्रयास ने सौंपा ज्ञापन

शिकायत के बाद भी आजमगढ़ नगर पालिका ने नहीं की कोई कार्रवाई- सामाजिक संगठन प्रयास 

आजमगढ़ं : शहर के नरौली मुहल्ला में नगर पालिका द्वारा एक माह पहले नाले को बेतरतीब ढंग से खोदकर छोड़ देने से नागरिकों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर गुरुवार को सामाजिक संगठन प्रयास के नेतृत्व में नागरिकों का प्रतिनिधिमंडल एडीएम प्रशासन से मिला और ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि कई बार उक्त मामले की शिकायत पालिका प्रशासन से की गई लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से नाराजगी व्याप्त है। शिकायत के निस्तारण के लिए एडीएम द्वारा आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया। ज्ञापन में प्रयास के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने बताया कि नगर पालिका परिषद के अंतर्गत वार्ड नरौली स्थित एक शोरूम के समीप बीते सात नवंबर को जेसीबी से नाले को खोदकर आधा-अधूरा छोड़ दिया गया है जिसके कारण आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खोदा गया नाला लगभग 10 फुट चौड़ा और 15 फुट से ज्यादा गहरा है जिसके कारण लोगों को अपने घर और दुकान में प्रवेश से लेकर निकासी में दुश्वारी हो रही है, आएदिन लोग चोटिल और बुरी तरह से घायल हो रहे है। श्री सिंह ने बताया कि पालिका प्रशासन द्वारा कहा जा रहा है कि नगर पालिका मद से वह कार्य नहीं कराया जा रहा है, नगर पालिका के पास बजट ही नहीं है जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पालिका की जेसीबी से ही गड्ढा खोदा गया और पूरा मलबा मौके पर ही छोड़ा दिया गया। सचिव इंजी. सुनील यादव ने कहा कि जनहित के कार्य के प्रति अगर शीघ्र ही पालिका नहीं चेती तो प्रयास आंदोलन को बाध्य होगा। ज्ञापन सौंपने वालों में रामसेवक प्रसाद, आशीष, गिरीश, शंकर दयाल सोनकर, दातादीन मौर्य, हरिलाल, चिरजीव लाल, सूर्यबली प्रसाद, रामानुज, रामकरन, तंजीम अहमद, रवि अग्रवाल, शामा शेख, सीबू अहमद आदि शामिल थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment