.

.

.

.
.

धन्यवाद आजमगढ़ ! आपने अम्नो अमान की मिसाल कायम की है - एन पी सिंह, डीएम

बहाल हुई जिले में इंटरनेट सेवा, लोगों ने ली राहत की सांस 

सोशल मीडिया एवं अन्य संचार माध्यमों पर रहेगी सघन निगरानी - जिलाधिकारी 

आजमगढ़ 23 दिसम्बर-- नागरिकता संशोधन कानून 2019 को लेकर जनपद में भी भ्रांतियां व्याप्त हैं, इस परिप्रेक्ष्य में जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि जनपद में अफवाहों को रोकने और शांति बनाये रखने के लिए इन्टरनेट सेवाएं बन्द की गयी थी। उन्होने कहा कि जनपदवासियों ने आपसी भाई-चारा और अम्नो अमान की मिसाल कायम किया है। आम जनता ने मुस्तरका तरजीह का परिचय दिया है, यहां की आमजनता को अम्नो अमान पसन्द है। जिलाधिकारी ने आमजनता को इसके लिए धन्यवाद दिया। जिलाधिकारी ने आम जनता से अपील किया है कि जनपद में अम्नो अमान कायम रखने में सहयोग प्रदान करे। उसको देखते हुए इन्टरनेट सेवाएं प्रारम्भ की जा रही है।
जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक व जिला सूचना अधिकारी को निर्देश दिए कि सोशल मीडिया एवं अन्य संचार माध्यमों पर सघन निगाह रखें, यदि कोई व्यक्ति अम्नो अमान में खलल डालने के लिए किसी भी प्रकार से प्रयास करता है तो उसको चिन्हित करते हुए उसके खिलाफ सख्त से सख्त कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने आम जनता से भी अपील किया है कि सोशल मिडिया एवं अन्य संचार माध्यमों के द्वारा कोई व्यक्ति शन्ति में खलल पैदा करता है तो उस व्यक्ति की सूचना पुलिस अधीक्षक व जिला सूचना अधिकारी को अवगत कराये।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment