.

.
.

बैठक में अनुपस्थित एक्सईएन विद्युत को कारण बताओ नोटिस

किसानों की रबी की फसल की सिचाई को दिन में छह से आठ घंटे विद्युत उपलब्ध कराएं - जिलाधिकारी 

आजमगढ़ : जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विद्युत एवं सिचाई विभाग के अभियंताओं की बैठक हुई। उन्होंने कहा कि कृषि प्रधान जिले में उद्योग कम है। किसानों की रबी की फसल की सिचाई को दिन में छह से आठ घंटे विद्युत उपलब्ध कराने के लिए एमडी विद्युत को पत्र लिखने को निर्देश दिया। एक्सईएन विद्युत लालगंज के अनुपस्थित पाए जाने पर एसी विद्युत को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिया।उन्होंने सभी खंडों के एक्सईएन को निर्देश दिया कि राजकीय नलकूपों में विद्युत आपूर्ति में किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें। जिससे किसानों को रबी की फसल की सिचाई में कोई बाधा उत्पन्न न हो। सौभाग्य योजना की समीक्षा में एसी विद्युत को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि उर्जीकृत नहीं होने के बावजूद जहां बिल पहुंच रहे, उसे माफ किया जाय। जेनरेट हो रहे बिल को रोका जाय। कहाकि इसका प्रमाण पत्र दें कि संबंधित क्षेत्रों में बिना उर्जीकृत किए किसी भी ग्रामीण का बिल नहीं बन रहा। सभी एक्सईएन को निर्देश दिया कि खंडवार सौभाग्य योजना अंतर्गत कितने विद्युत कनेक्शन ग्रामीणों को दिए गए हैं। इसकी जिम्मेदारी अधिशासी अभियंताओं को सौंपी। भाजपा जिलाध्यक्ष सदर ध्रुव सिंह व लालगंज बी ऋषिकांत राय थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment