.

.

.

.
.

जनपद स्तर पर आजमगढ़ महोत्सव 16 से 18 दिसम्बर तक, होंगे विविध कार्यक्रम

आजमगढ़ 14 दिसम्बर-- जनपद स्तर पर आजमगढ़ महोत्सव का आयोजन 16 दिसम्बर 2019 से 18 दिसम्बर तक कराया जाना है, जिसके परिप्रेक्ष्य में जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया है कि दिनांक 16 दिसम्बर 2019 को जजी मैदान आजमगढ़ में रंगोली, मेंहदी, चित्रकला प्रतियोगिता, प्रस्तावना संदेश, दीप प्रज्वलन, मुख्य अतिथि का संबोधन, गणेश वन्दना, समूह नृत्य (महोत्सव की थीम पर), महोत्सव के उद्देश्य पर जिलाधिकारी आजमगढ़ को सम्बोधन, समूह गायन/समूह नृत्य प्राइमरी स्तर, फोटोग्राफी कम्पटीशन/प्रदर्शनी, समूह गायन प्रतियोगिता जूनियर स्तर, तहसीलवार पेशेवर विजेताओं की प्रस्तुति, प्रतिष्ठित स्थानीय सांस्कृतिक दलों की प्रस्तुति, मंच की पुनः साज-सज्जा व व्यवस्था (वालंेटियर्स द्वारा), कबीर गायन, नृत्य नाटिका ‘चित्रकूट’, बस्तर बैण्ड, श्रीमती मालिनी अवस्थी जी का गायन कार्यक्रम, सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम में कुश्ती, कबड्डी, रस्साकस्सी, एथलेटिक्स, बालीवाल, कुंवर सिंह उद्यान आजमगढ़ में वेजीटेबुल शो प्रदर्शनी, खादी फैशन शो, वृद्धजन उत्सव, दिव्यांग शो, नेहरू हाल में साहित्यिक गोष्ठी-उर्दू अदब में आजमगढ़, गोष्ठी-आजमगढ़ में औद्योगिक निवेश की सम्भावना, फिल्म महोत्सव, कलेक्ट्रेट परिसर आजमगढ़ में प्लान्ट शो प्रदर्शनी, फिश एक्यूरियम प्रतियोगिता, राहुल प्रेक्षागृह में ड्रामा कम्पटीशन-इण्टर स्कूल ड्रामा (प्रतिदिन), जनपद के रंग विभूतियों पर केन्द्रित रंग प्रदर्शनी (प्रतिदिन), नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता (प्रतिदिन) की प्रस्तुति की जायेगी।
इसी क्रम में दिनांक 17 दिसम्बर 2019 को जजी मैदान आजमगढ़ में समूह गायन/समूह नृत्य माध्यमिक, प्रेरणा दिवस (राष्ट्रीय आजीविका मिशन), कृषि एवं हार्टीकल्चर गोष्ठी, तहसीलवार पेशेवर कलाकारों के विजेताओं का प्रदर्शन, प्रतिष्ठित स्थानीय सांस्कृतिक दलों की प्रस्तुति, मंच पुर्न साज सज्जा तथा बालीवुड नाईट का कार्यक्रम कराया जायेगा। इसी के साथ ही सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम में कुश्ती, कबड्डी, रस्साकस्सी, एथलेटिक्स, बालीवाल, कुंवर सिंह उद्यान आजमगढ़ में डाग शो, मिसेज आजमगढ़ व फैन्सी ड्रेस, हेल्दी बेबी शो, नेहरू हाल में साहित्यिक गोष्ठी-आजमगढ़ की साहित्यिक यात्रा अतीत एवं भविष्य की सम्भावना, कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शनी-प्लान्ट शो, राहुल प्रेक्षागृह में नाटक ‘मार पराजय’-भारतेन्दु नाट्य अकादमी लखनऊ, जनपद के रंग विभूतियों पर केन्द्रित रंग प्रदर्शनी (प्रतिदिन), नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता (प्रतिदिन) आदि का कार्यक्रम कराया जायेगा।
दिनांक 18 दिसम्बर 2019 को जजी मैदान आजमगढ़ में समूह गायन/समूह नृत्य स्नातक, प्रतियोगिताओं का परिणाम, पुरस्कार वितरण समारोह, हरिहरपुर घराना बैण्ड प्रस्तुति, लोक गायन चन्दन तिवारी, बिदेसिया संगीत संजय उपाध्याय, नीदरलैण्ड बैण्ड राजमोहन जी, सम्मान समारोह तथा कवि सम्मेलन एवं मुशायरा का कार्यक्रम कराया जायेगा। इसी के साथ ही सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम में क्रिकेट मैच ग्राम विकास अधिकारी बनाम ग्राम पंचायत अधिकारी, बालीबाल, कुंवर सिंह उद्यान आजमगढ़ में मिनी मैराथन, नेहरू हाल में साहित्यिक गोष्ठी-सामाजिक परिवेश में विधि की भूमिका, राहुल प्रेक्षागृह में नाटक ‘हसुली’ द्वारा श्री राजकुमार शाह, जनपद के रंग विभूतियों पर केन्द्रित रंग प्रदर्शनी (प्रतिदिन), नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता (प्रतिदिन) आदि का कार्यक्रम कराया जायेगा।
इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने दिनांक 16 से 18 दिसम्बर 2019 तक आजमगढ़ महोत्सव में कराये जाने वाले कार्यक्रमों के नोडलों को निर्देश दिये कि उक्त कार्यक्रमों को समय से तैयार कर लें, जिससे समय से कार्यक्रम को कराया जा सके। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने बताया है कि दिनांक 15 दिसम्बर 2019 को प्रातः 8ः00 बजे शाहीपुल से एकलव्य घाट तक वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जायेगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment