.

.

.

.
.

बच्चों को शिक्षा के साथ उनकी रुचि के खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रमों हेतु प्रोत्साहित करें- मण्डलायुक्त

 
प्रतिभा निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित हुई मण्डल स्तरीय सांस्कृति प्रतियोगिता 

आजमगढ़ 17 नवम्बर -- मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी ने कहा है कि बच्चों को शिक्षा के साथ साथ उनकी रुचि के अनुसार खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि में प्रतिभाग करने हेतु निरन्तर प्रोत्साहित किया जाना चाहिए, ताकि वे उस विधा में पारंगत होकर देश प्रदेश का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने कहा कि खेलकूल, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रतियोगितायें आयोजित करने से बच्चों को जहाॅं उनकी रूचि के अनुसार प्रतिभा को प्रस्तुत करने का अवसर मिलता है वहीं प्रतियोगिताओं के आयोजन से नई प्रतिभायें उभर कर सामने आती हैं। मण्डलायुक्त श्रीमती त्रिपाठी ने उक्त विचार रविवार को युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग द्वारा नगर के मुहल्ला अतलस का पोखरा स्थित प्रतिभा निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित मण्डल स्तरीय सांस्कृति प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि स्कूल स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों को अपने कौशल, अपनी रूचि, अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि निम्न स्तर की प्रतियोगिताओं के माध्यम से राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्टीय मंच पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने की अनेकों मिसालें मिलती हैं। उन्होंने कहा कि नई प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए हर स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किये जाने की जरूरत है। मण्डलायुक्त ने आशा व्यक्त किया कि लोक नृत्य, लोकगीत, तबलावादन, शास्त्रीय संगीत, मार्शल आर्ट, ताइक्वांडो, संगीत वादन, हार्मोनियम वादन सहित कई अन्य विधाओं की इस प्रतियोंगिता के माध्यम से निश्चित ही ऐसी प्रतिभायें सामने आयेंगी जो राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मण्डल एवं जनपद का नाम रोशन करेंगी। इस मौके पर आज़मगढ़ की बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत लोक नृत्य, ‘‘काऊ दिन उठ गयो हाथ, बलम ऐसो मारूॅंगी’’ जिसमें दम्पतियों के रूठने मनाने की पारिवारिक परिस्थिति का चित्रण किया गया, की मण्डलायुक्त ने दिल खोकर सराहना की। इसी प्रकार मऊ की बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत ‘अब अई ल बसन्ती पवन डोले’ को भी काफी पसन्द किया।
इस मौके पर जिला युवा कल्याण अधिकारी राजनेत सिंह ने बताया कि इस मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता में अलग अलग विधाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयनित किया जायेगा। श्री सिंह ने यह भी बताया राजय स्तरीय प्रतियोगिता हेतु 5 सदस्यीय सेलेक्शन कमेटी का गठन किया गया है। इससे पूर्व मुख्य अतिथि मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता का विधिवत् उद्घाटन किया। कार्यक्रम का संचालन डा. राजेश सिंह ने किया। कार्यक्रम स्थल पर अग्रसेन महिला डिग्री कालेज की प्राचार्य डा. निशा यादव, संगीत प्राध्यापक प्रिया मुखर्जी, प्रवक्ता अनीता यादव, जीजीआईसी सरायमीर की प्रधानाचार्य संध्या मौर्य, क्षेत्र युवा कल्याण अधिकारी बृजेश कुमार राय व महेन्द्र प्रताप अस्थाना, कार्यक्रम प्रभारी जगदीश प्रसाद यादव, जिला व्यायाम प्रशिक्षक मऊ शिवगोविन्द राय आदि ने पुष्पगुच्छ देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
इस अवसर पर समाजसेवी प्रवीण सिंह ‘गुडलेश’, सतीश सिंह, दयाराम यादव संजय सिंह आदि ने प्रतिभागियों का उत्सावर्धन किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment