आजमगढ़ महोत्सव में होगी रिक्शा दौड़ और तमसा नदी में नौका दौड़
तहसील क्षेत्र के ग्राम स्तर पर स्थानीय कलाकारों का ग्राम प्रधान, बीडीओ के माध्यम से चिन्हांकन करें -डीएम
आजमगढ़ 17 नवम्बर -- जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में आजमगढ़ महोत्सव का आयोजन जिला मुख्यालय तथा तहसील स्तर कराये जाने हेतु बैठक अधिकारियों/स्वंय सेवी/महिला संगठनों, जनपद के प्रबुद्ध एवं गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर जिलाधिकारी ने बताया कि आजमगढ़ महोत्व 16,17 व 18 दिसम्बर 2019 को कराया जाना है। उन्होने बताया कि सबसे पहले तहसील स्तर पर 07 दिसम्बर से 14 दिसम्बर 2019 तक कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने सभी तहसीलों के उप जिलाधिकारियों से आजमगढ़ महोत्सव के तैयारियों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। समस्त जिलाधिकारियों द्वारा बताया गया कि तहसील स्तर पर आजमगढ़ महोत्सव कराने हेतु स्थान, सास्कृतिक कार्यक्रम की थीम में तसहीलवार फाॅक, कहरवा, धोबिया, आल्हा, कजरी, आदि, खेल, समूह नृत्य, समूह गायन, मेंहदी, रंगोली, चित्रकला, प्रदर्शनी, स्थानीय कलाकारों के कार्यक्रम, राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन के समूह की महिलाओं के बनाये गये उत्पाद का स्टाल आदि लगाया जायेगा। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल पर मंच का पीडब्लूडी से प्रमाण पत्र, बिजली विभाग से विद्युत सुरक्षा, तथा अग्नि शमन विभाग से ईक्वीपमेण्ट की व्यवस्था का प्रमाण पत्र प्राप्त करें। उन्होने अधि0 अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिए कि कार्यक्रम के दौरान जिले स्तर पर तथा तहसील स्तर पर विद्युत आपूर्ति बाधित न हो, इसके लिए कार्यक्रम स्थल के आस-पास के ट्रान्सफार्मर की चंकिग करे लें। जिलाधिकारी ने अधि0 अधिकारी नगरपालिका/नगर पंचायत को निर्देश दिए कि जनपद स्तर तथा तहसील स्तर पर होने वाले आजमगढ़ महोत्सव के कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई करायें। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों से कहा कि आजमगढ़ महोत्सव के दौरान तहसील क्षेत्र के सभी समुदाय के धार्मिक स्थल, सरकारी भवन अदि सजे रहें । इसी के साथ उन्होने निर्देश दिए तहसील क्षेत्र के ग्राम स्तर पर स्थानीय कलाकारों का ग्राम प्रधान, बीडीओ के माध्यम से चिन्हांकन करा कर सूची बना लें। उन्होने उप उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रायोजक उन्ही को बनाये, जिसका समाज में अच्छा छवि हो। इसी के साथ जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद स्तर पर आजमगढ़ महोत्सव के अन्तर्गत आईटीटाई ग्राउन्ड में तहसील स्तर पर प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर प्राप्त टीमों का प्रतियोगिता, लोक गायन, लोक नृत्य, हालैण्ड के कलाकारों का भोजपुरी गीत, कवि सम्मेलन, मुशायरा, सरकारी विभागों के स्टाल, ओडीओपी, मुबारकपुर की साड़ी, रंगोली, चित्रकला, आदि कार्यक्रम कराया जायेगा। नेहरूहाल में गोष्ठी, कुंवर सिंह उद्यान पार्क में बेबी शो, वेजिटेवल शो, खादी शो, हम किसी से कम नही प्रोगाम, मिसेज आजमगढ़ परम्परागत वेष-भूषा पर अधारित, राहुल प्रेक्षागृह में नाटक तथा नेशनल बुक्स ट्रस्ट का पुस्तक मेला, शिब्ली कालेज में युवा पारलियामेण्ट आदि के साथ ही रिक्शा दौड़, नौका दौड़ तमसी नदी में , मिनी मैराथन आदि के कार्यक्रम किये जायेगें। जिलाधिकारी ने समस्त संस्थाओं, टीम व लीडर्स जिनकी आजमगढ़ महोत्व में भूमिका है वे 3 से 4 दिन के अन्दर कार्यक्रम की कार्ययोजना बना कर उपलब्ध करा दें। आमजमगढ़ महोत्सव के इन्फ्रास्ट्रकचर की जिम्मेदारी मुख्य विकास अधिकारी तथा अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) को जिम्मेदारी दी गयी। इस कार्यक्रम के लिए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को नोडल अधिकारी बनाया गया है। जिलाधिकारी द्वारा प्रचार्य डायट को निर्देश दिए कि बच्चों को पुरस्कार वितरण की कार्य योजना बना कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। इस कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संचालित करने हेतु पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह द्वारा सुरक्षा प्लान, एक्जीट प्लान, ट्रैफिक प्लान तैयार कराया जायेगा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह, सीडीओ आनन्द कुमार शुक्ला, मुख्य राजस्व अधिकारी हरि शंकर, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गुरू प्रसाद, एसपी सिटी, एसपी ट्रैफिक, समस्त उप जिलाधिकारी, सीएमओ डा0 एके मिश्रा, सीटीओ विजय शंकर, डीडी कृषि आरके मौर्य, डीआईओएस डा0 वीके शर्मा, बीएसए देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, डीपीआरओ श्रीकांत दर्वे, डीसी मनरेगा वीवी ंिसह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी साहित्य निकष सिंह, स्वंय सेवी/महिला संगठनों के प्रतिनिधिगण, प्रबुद्ध नगारिक/गणमान्य व्यक्ति, टीम व लीडर्स उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment