.

.

.

.
.

आजमगढ़ महोत्सव:मुबारकपुर में तहसील सदर का कार्यक्रम,साबरी ब्रदर्स की कव्वाली होगी आकर्षण

लोक विधाओं व लोक संगीत की प्रमुखता होगी,खेल व नृत्य कार्यक्रमों के लिए स्कूलों को आमंत्रण 

आजमगढ़ : आजमगढ़ महोत्सव तहसील सदर के समस्त क्रिएटिव मेंबर व प्राइमरी माध्यमिक के अध्यापकों के साथ एक आवश्यक बैठक अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री नरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में किया गया। जिसमें सदर तहसील के कार्यक्रम को मुबारकपुर में सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के लिए उन्होंने बताया कि महोत्सव में लोक विधा के कलाकारों के साथ साथ देश के नामचीन साबरी ब्रदर्स के कव्वाली का विशेष कार्यक्रम भी रखा गया है। सदर तहसील का यह कार्यक्रम मुबारकपुर मैं दिनांक 13 वा 14 दिसंबर को रामलीला मैदान के बगल में प्रस्तावित है। महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी ।जो हमारे उत्पाद व उनके प्रोत्साहन के लिए होंगी । विद्यालय की प्रतियोगिता 4 वर्गों में होगी प्रथम वर्ग कक्षा 1 से 5 तक द्वितीय वर्ग 6 से 8 तक तृतीय वर्ग कक्षा 9 से लेकर ऊपर तक के विद्यार्थियों की होगी जिसमें लोक विधाओं व लोक संगीत की प्रमुखता होगी। साथ ही सदर तहसील की थीम फाग का गायन व नृत्य तथा विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिता में शामिल होंगे । प्राइवेट स्कूलों के भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों को आमंत्रित किया गया है ।सायं कालीन संध्या में स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान किया जाएगा व बाहर से आए हुए अतिथि कलाकारों के कार्यक्रम होंगे ।सदर तहसील और निजामाबाद तहसील के लोकविधा के कलाकार और स्कूल /कॉलेज जो प्रतिभाग करना चाहते है। इन नम्बरों पे संपर्क करे--7052398343, 9454417928 , 9415836725 । आज के इस बैठक में प्रभारी उप जिलाधिकारी सदर श्री आशाराम यादव क्रिएटिव टीम लीडर हिना देसाई व सुनील दत्त विश्वकर्मा ,उप समिति से राघवेंद्र मिश्रा, कमलेश सोनकर ,इंद्रजीत , विनय राव ,शशि सिंह ,प्रीति गिरी प्रज्ञा कौशिक, विवेक सिंह ,विशाखा सिंह ,ममता चौरसिया ,स्तुति बरनवाल ,प्रतिभा ,पूनम सिंह ,संजना सिंह उपस्थित रहे उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment