.

.

.

.
.

आजमगढ़ : कर्मचारियों के दु‌र्व्यहार से क्षुब्ध सभासदों ने ईओ कार्यालय के सामने विरोध-प्रदर्शन किया

सभासदों ने अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंप कार्यवाही न होने पर आंदोलन  चेतावनी दी 

आजमगढ़ : नगर पालिका परिषद आजमगढ़ के कर्मचारियों के दु‌र्व्यहार से क्षुब्ध समस्त सभासदों ने ईओ कार्यालय के सामने विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मचारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सभासदों ने कार्रवाई की मांग को लेकर अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। साथ ही मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
सभासदों का आरोप है कि गत सोमवार को अपने-अपने क्षेत्र के राशन कार्ड के सत्यापन के लिए नगर पालिका कार्यालय में पहुंचे। इस दौरान संबंधित कर्मचारी कक्ष में नहीं मिले। जब संबंधित दूरभाष पर संपर्क किया गया तो पता चला कि वह किसी कार्यवश बाहर गए हुए हैं। बात इतनी बढ़ी की दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। सभासदों का आरोप है कि कुछ देर बाद कर्मचारी करीब दस लोगों के साथ आए और मारपीट पर आमादा हो गए। सभासदों ने मांग किया कि तत्काल प्रभाव से संबंधित कर्मचारी को कार्यमुक्त करें। इस अवसर पर सर्फुद्दीनपुर के सभासद प्रेमचंद यादव, सीताराम मोहल्ला के मिथुन निषाद, परवेज आलम, विशाल, तारिक फैसल, संगीता राय व अंजली सोनकर सहित आदि उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment