.

.

.

.
.

आजमगढ़:दीपावली परिवार मिलन कार्यक्रम में एक साथ जुटे संस्कार भारती के सदस्यों के परिवार


संस्कार भारती ऐसे कार्यक्रमों को आयोजित कर समाज को एक सूत्र में पिरोने का काम करता है -गिरीश चंद्र मिश्र 

आजमगढ़। संस्कार भारती आज़मगढ की ओर से दीपावली परिवार मिलन कार्यक्रम नगर के श्री अग्रसेन महिला महाविद्यालय में आयोजित किया गया। जिसमे सर्वप्रथम अखिल भारतीय लोक कला सह संयोजक व क्षेत्रीय महामंत्री गिरीश चंद्र मिश्र जी, प्रान्त मंत्री संगठन दीपक जी द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष अतिथिगण द्वारा दीप प्रज्जवलन कर ध्येय गीत के साथ कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। अध्यक्षता आजमगढ़ इकाई के अध्यक्ष डा डीपी तिवारी व संचालन विनोद अग्रवाल ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि गिरीश चंद्र मिश्र जी ने बताया कि हिन्दू संस्कृति में पर्व हमें संस्कार और सौहार्द्र की सीख देते है इसीलिए संस्कार भारती ऐसे कार्यक्रमों को आयोजित कर समाज को एक सूत्र में पिरोने का काम करता है। वहीं राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य विनोद अग्रवाल जी एवं प्रान्त उपाध्यक्ष हीरा लाल शर्मा जी ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य है कि सदस्यों के परिवार भी आपस में एक दूसरे से घुल-मिल जाये।
दीपावली परिवार मिलन कार्यक्रम में कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता तीन वर्ग में बच्चे, महिलाये एवं पुरूष, वर्ग में विभक्त रहा। वहीं चैन बनाना, गुब्बारे पर श्री राम लिखने आदि कार्यक्रम आयोजित किये गये। परिणाम की घोषणा करते हुए कार्यक्रम संयोजक मंत्री विजेन्द्र श्रीवास्तव व महिला संयोजिका विजयलक्ष्मी मिश्रा ने संयुक्त रूप से बताया कि चैन बनाने में महिला वर्ग में रूपाली व पुरूषों में स्वयं विश्वकर्मा प्रथम रहे। गुब्बारा प्रतियोगिता में कनक एवं सुनील मिश्र प्रथम, कुर्सी दौड़ महिला वर्ग में सुषमा श्रीवास्तव प्रथम, दूसरे पर श्वेता श्रीवास्तव रही। बालक वर्ग में स्नेहा मौर्या प्रथम, स्वयं विश्वकर्मा दूसरे पर रहे। पुरूषों में विभाव मिश्र प्रथम, शांतनु स्वर्णकार द्वितीय रहे। विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
अंत में इकाई के अध्यक्ष डा डीपी तिवारी ने आंगतुकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए संस्कार भारती से लोगों को जुड़ने का आह्वान किया।
इस अवसर पर मनोज अस्थाना, अरविंद गुप्ता, प्रभात बरनवाल, अशोक सोनकर, सुभाष गुप्ता, अरविंद बरनवाल, इंदिरा देवी जायसवाल, डा पूनम तिवारी, मधु अस्थाना, जितेंद्र सिंह, डा डीपी अस्थाना, नगर अध्यक्ष भाजपा शैलेन्द्र अग्रवाल, जिला प्रचारक लाल जी, विनय प्रकाश गुप्त, बद्री प्रसाद बरनवाल, सुनील मिश्र, अभय दत्त गोड़, अशोक सोनकर, अंजलि बरनवाल, राजेश स्वर्णकार, पीयूष सिंह, अमन गर्ग, अन्नपूर्णा अग्रवाल, आदि शामिल रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment