.

.
.

जानिये , शासन के नये यातायात नियमों के अंतर्गत कैसा होगा आपके वाहन का नंबर प्लेट

अपर पुलिस अधीक्षक यातायात आजमगढ़ तारिक मोहम्मद ने विस्तार से बतलाया 

आजमगढ़ 07 नवम्बर -- अपर पुलिस अधीक्षक यातायात तारिक मोहम्मद ने उ0प्र0 शासन के नये यातायात नियमों का कड़ाई से अनुपालन कराने के परिप्रेक्ष्य में आम जनमानस को अवगत कराया है कि सड़क पर मोटर वाहन चलाते समय वाहन से संबंधित नियमों का पालन किया जाये, जिसमें दो पहिया और तीन पहिया यानों के लिए नम्बर प्लेट 20 सेमी 10 सेमी का होगा, दो पहिया वाहन के लिए आगे के नम्बर प्लेट 2.85 सेमी 4.45 सेमी का होगा। हल्के मोटर यानों/यात्री कारों (टैक्सी) के लिए 34 सेमी 20 सेमी का होगा, कामर्शियल वाहन और ट्रेलर के लिए 38 सेमी 20 सेमी नम्बर प्लेट होगा। उन्होने कहा कि परिवहन यानों की पृष्ठभूमि पीले रंग की होगी जिस पर काले रंग से अंग्रेजी में अक्षर एवं अंक लिखे जायेंगे। दो पहिया व प्राइवेट वाहन की पृष्ठ भूमि सफेद रंग की होगी, जिस पर काले रंग से अंग्रेजी में अक्षर एवं अंक में लिखे जायेंगे। किसी भी यान (दो पहिया/तीन पहिया/अन्य वाहन) पर पीछे की तरफ लगे नम्बर प्लेट पर पंजीकरण चिन्ह दो लाइनों में प्रदर्शित किया जायेगा। पहली लाइन में राज्य कोड संख्या, पंजीकरण अधिकारी का कोड नं0 लिखा जायेगा और शेष विषयवस्तु अंक नीचे दूसरी लाइन में प्रदर्शित की जोयगी। दो पहिया वाहनों पर आगे की तरफ लगे नम्बर प्लेट पर अक्षर एवं अंक एक लाइन में ही लिखा जायेगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment