मुबाकरपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात माँ के साथ सोई बच्ची की हुई थी हत्या
एसपी ने घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार का पुरस्कार दिया
आजमगढ़ : मुबारकपुर थाना क्षेत्र में मासूम का बलात्कार के बाद हुई हत्या की घटना में शामिल आरोपी राम प्रवेश चौहान को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर घटना का 48 घंटे में खुलासा कर दिया । आरोपी तक पहुंचने में डाग स्क्वायड डीम की बड़ी भूमिका रही। पहले ही दिन पुलिस ने आरोपी को चिन्हित कर लिया था। पुलिस की टीम आरोपी पर नजर रख रही थी। एसपी ने घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार का पुरस्कार दिया। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने बताया कि मुबाकरपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात मां के साथ सो रही पांच साल की मासूम बच्ची को सोते समय उठा कर घर से दूर ले जाकर दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गयी थी। शव शुक्रवार की सुबह मिला था। घटना के पर्दाफाश लिए सीओ सदर के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। घटना के दिन मौके पर पहुची डागस्क्वाड की टीम के फैंटम कुत्ते ने एक व्यक्ति को चिन्हित कर दिया था। विवेचना में भी उसकी का नाम आ रहा था। मासूम बच्ची के पिता ने अज्ञात के विरूद्ध तहरीर दी थी। मुबारकपुर थाना प्रभारी अखिलेश कुमार मिश्र ने आरोपी पिचरी गांव निवासी राम प्रवेश चौहान उर्फ लाला पुत्र महेन्द्र को सठियांव के पास से सोमवार की सुबह गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह घटना की रात इब्राहिमपुर हरिजन बस्ती में टेन्ट लाइट लगाया था जहां पर नाच हो रहा था। नाच देखने के बाद रात 12 बजे घर के लिये चल दिया। जहाँ एक बरामदे में चारपाई पर बच्ची अपनी मां के साथ सोयी थी जिसको देख कर उसकी नीयत ख़राब हो गई । उसने बच्ची को चारपाई से उठा कर पोखरी के पास ले जा कर वहां रखी चारपाई पर उसके साथ बलात्कार किया । बच्ची जागकर रोने लगी तो उसने गला दबाकर हत्या कर दी। घटना के बाद चारपाई पर मासूम बच्ची के शव को छोड़ कर वह इब्राहिमपुर गांव चला गया जहां उसने टेंट लगाया था।
Blogger Comment
Facebook Comment