.

.

.

.
.

आजमगढ़ : पूर्व बसपा प्रत्याशी पर एक लाख का इनाम,घर पर 82 सीआरपीसी की नोटिस चस्पा

अतरौलिया विधानसभा क्षेत्र से बसपा के प्रत्याशी थे अखंड प्रताप सिंह, पुलिस को लम्बे समय से है तलाश  

आजमगढ़ : अतरौलिया विधानसभा क्षेत्र से बसपा के प्रत्याशी रहे अखंड प्रताप सिंह पर एक लाख का इनाम घोषित घोषित किया गया है। पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी। बुधवार को उनके तरवां थाना क्षेत्र के जमुआं गांव स्थित घर पर 82 सीआरपीसी की नोटिस चस्पा की गई।
थानाध्यक्ष तरवां संदीप कुमार यादव पुलिस बल के साथ बुधवार को अखंड प्रताप सिंह के जमुआ गांव स्थित आवास पर पहुंचे। यहां नोटिस चस्पा करने के बाद गांव के प्राथमिक विद्यालय और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर नोटिस डुगडुगी बजवाते हुए चस्पा की। थानाध्यक्ष तरवां ने बताया कि मुकदमा अपराध संख्या 10/19 धारा 506 आईपीसी जो वादी मुकदमा बच्चेलाल यादव निवासी टोडरपुर थाना मेंहनगर द्वारा पंजीकृत कराया गया था। अभियुक्त अखंड प्रताप सिंह के विरुद्ध न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट संख्या 11 आजमगढ़ द्वारा 82 सीआरपीसी का आदेश जारी किया गया था। साथ ही आम जनता को अवगत कराया गया कि अभियुक्त के विरुद्ध पुलिस द्वारा एक लाख का पुरस्कार घोषित किया जा चुका है। ऐसे में जो भी व्यक्ति इनकी उपस्थिति के संबंध में सूचना देगा उसे गोपनीय रखा जाएगा और एक लाख का पुरस्कार उसे प्रदान किया जाएगा। दूसरी तरफ बसपा के जिलाध्यक्ष अरविद कुमार ने यह बात स्वीकार की कि अखंड प्रताप सिंह बसपा से जुड़े हैं। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment