.

.

.

.
.

आजमगढ़ : प्रतिभा निकेतन सीनियर सेकेंड़ी स्कूल में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया


युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मन मोहा

आजमगढ़ : युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा प्रतिभा निकेतन सीनियर सेकेंड़ी स्कूल अतलस पोखरा में शनिवार को जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह ने सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर किया।
महादेवी इंटर कालेज सिधारी की छात्राओं के लोकधुन पर आधारित लोकगीत और प्रतिभा निकेतन सीनियर सेकेंड्री स्कूल की छात्राओं ने लोक नृत्य की प्रस्तुति से मन मोह लिया। जिला युवा कल्याण अधिकारी राजनेति सिंह ने बताया कि जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में लोक नृत्य की छह टीमें, लोकगीत की 10 टीमें और मार्शल आर्ट की तीन टीमें प्रतिभाग कर रहीं हैं। साथ ही तबला वादन, हारमोनियम लाइट, शास्त्री गायन एवं एक्सटेंपोर के प्रतिभागी शामिल होंगे। लोक नृत्य प्रतियोगिता में प्रतिभा निकेतन सीनियर सेकेंड्री स्कूल ने प्रथम, महादेवी इंटर कालेज सिधारी ने द्वितीय और इंटरनेशनल कालेज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन डा. राजेश सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रबंधक रमाकांत वर्मा, निर्णायक टीम में प्रधानाचार्य डा. निशा यादव, प्रवक्ता प्रिया मुखर्जी, सुमन यादव, अनिल त्रिपाठी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी बृजेश कुमार राय, जगदीश प्रसाद यादव, महेंद्र प्रसाद अस्थाना, विरेंद्र कुमार सिंह थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment