.

.

.

.
.

आजमगढ़ पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया

 

आजमगढ़ पब्लिक स्कूल के साथ ही जी ० डी० ग्लोबल स्कूल तथा सेंट जेवियर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किये विज्ञानं मॉडल  

विद्यालय छात्रों की प्रतिभाओं को विकसित करने का हर संभव प्रयास करेगा - मो० नोमन, सहप्रबंधक 

आजमगढ़ : शनिवार को रानी की सराय के पास स्थित आजमगढ़ पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी का भव्य उद्घाटन शिब्ली पी० जी० कालेज के प्राचार्य मसूद अख्तर ने दीप प्रज्वलित करके किया। विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत के माध्यम से मुख्य अतिथि का स्वागत किया | इस कार्यक्रम में स्कूल छात्रों एवं छत्राओं द्वारा गीत और नृत्य की प्रस्तुति काफी आकर्षक एवं मंत्रमुग्ध करने वाली थी | इस प्रदर्शनी में आजमगढ़ जनपद के विभिन्न स्कूलों को आमंत्रित किया गया | जिसमें जनपद के जी ० डी० ग्लोबल स्कूल तथा सेंट जेवियर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने विज्ञान प्रारूप के साथ इस प्रदर्शनी में भाग लिया। सभी स्कूल तथा आजमगढ़ पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा निर्मित प्रारूपों की सभी लोगों ने काफी सराहना की। इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं में निहित प्रतिभाओं को निखारना तथा अपने पर्यावरण संरक्षण के प्रति सचेत रहकर विकास की क्रिया को अग्रसर करना था। यह प्रदर्शनी उनकी क्रियात्मक विचारशीलता को गति प्रदान करेगी। इस प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग के क्रियाशील प्रारूप में जी० डी ० ग्लोबल प्रथम स्थान पर तथा सेंट जेवियर दूसरे स्थान पर रहा | वहीँ अक्रियाशील प्रारूप में आजमगढ़ पब्लिक स्कूल प्रथम तथा जी०डी० ग्लोबल दूसरे स्थान पर रह। जूनियर वर्ग के क्रियाशील प्रारूप में आजमगढ़ पब्लिक स्कूल प्रथम स्थान पर तथा सेंट जेवियर दूसरे स्थान पर रहा। अक्रियाशील प्रारूप में सेंट जेवियर प्रथम स्थान पर तथा आजमगढ़ पब्लिक स्कूल दूसरे स्थान पर रहा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने वक्तव्य में आजमगढ़ पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित इस विज्ञान प्रदर्शनी की तथा इसमें सहभागिता लेने वाले स्कूलों जी ० डी० ग्लोबल स्कूल तथा सेंट जेवियर स्कूल के छात्रों की सराहना की। उन्होंने कहा कि “सभी छात्र-छात्राएँ प्रतिभा से परिपूर्ण हैं ; सिर्फ उन्हें अवसर एवं प्रोत्साहन की आवश्यकता है। निश्चित रूप से ये छात्र-छात्राएँ अपनी क्रियात्मक एवं कलात्मक प्रतिभा से विद्यालय एवं देश का नाम रोशन करेंगे” . बीना पारा इंटर कालेज के रसायन विज्ञान के प्रवक्ता मो० आरिफ ने अपने वक्तव्य में सभी छात्र-छात्राओं की प्रतिभा से प्रभावित होकर उनका उत्साहवर्धन करते हुए उनकी भूरि -भूरि प्रशंसा किया।
विद्यालय के सहप्रबंधक मो० नोमन, प्रधानाचार्या हुमा वसीम तथा संयोजिका ऋचा मिश्रा ने आये हुए मुख्य अतिथि मसूद अख्तर तथा मो० आरिफ के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की तथा अपने वक्तव्य में कहा कि विद्यालय छात्रों की प्रतिभाओं को विकसित करने का हर संभव प्रयास करेगा ताकि छात्र-छात्राएँ अपनी प्रतिभा को निखार सकें, तथा स्कूल एवं देश का नाम रोशन हो सके। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएँ व शिक्षिका एवं शिक्षकगण तथा समस्त कर्मचारी भी उपस्थित थे |

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment