.

.

.

.
.

विश्व हिन्दू परिषद् ने खाली पड़ी पुराने जेल की जमीन पर गोशाला स्थापित करने की मांग की

कहा की जिला कारागार की भूमि वर्तमान में रिक्त पड़ी है जो गौवंश का रक्षण व सम्वर्द्धन के लिए उपयुक्त स्थान है

आजमगढ़: विश्व हिन्दु परिषद गौरक्षा विभाग गोरखपुर प्रांत के प्रमुख सतीश राय के नेतृत्व में सूबे के मुखिया आदित्यनाथ योगी को संबोधित पत्रक जिलाधिकारी सौंपा गया। इस दौरान रिक्त पड़े पुराना जिला कारागार की भूमि को परिवर्तित करके श्रीकृष्ण गौशाला एवं शोध संस्थान हेतु करने की मांग उठायी गयी।
सौंपे गये ज्ञापन में प्रांत प्रमुख सतीश राय ने पांच बिन्दुओं पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए बताया कि पुराना जिला कारागार की भूमि वर्तमान में रिक्त पड़ी है जो गौवंश का रक्षण व सम्वर्द्धन के लिए उपयुक्त स्थान है। भारतीय गौवंश रक्षणएवं सम्बर्द्धन परिषद का उक्त भूमि यदि शासन से प्रदान हो जात है तो गौवंश का पालन एवं संरक्षण का पूर्ण समाधान हो जायेगा, गौवंश के अपशिष्टों द्वारा जैविक खाद एवं अन्य जीवक रक्षक औषधियों का निर्माण होगा, गौवंश को और अधिक उच्चीकृत करने हेतु एक शोध संस्थान का निर्माण संभव हो सकेगा, विश्व हिन्दु परिषद गौरक्षा विभाग गोरक्ष प्रांत दि अपने संसाधनों द्वारा श्रीकृष्ण गौशाला के निर्माण में आर्थिक प्रतिबंध महसूस करें तो शास द्वारा समुचित सहायता प्रदान की जाये। सतीश राय ने आगे बताया कि श्रीकृष्ण गौशाला की स्थापना करके गौ माता एवं गोवंश की सुरक्षा एवं संवधर्न करके शासन की मंशा को परिपूर्ण करने के लिए संकल्पित है। ऐेसे में उन्होंने अपनी मांगों को विचार योग्य बताया।
इस अवसर पर एसके अस्थाना, गौरव रघुवंशी,डा विनोद तिवारी, राजेन्द्र प्रसाद मिश्र, अनिल यादव, दीपक मिश्र, हरिवंश मिश्र, मुन्ना राय, हलधर दुबे, नागेन्द्र राय, मानस राय आदि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment