.

.

.

.
.

आजमगढ़ : कप्तानगंज में बैंक मित्र की हत्या और लूट की घटना के बाद सपाइयों में भी उबाल

घटना ने प्रदेश सरकार की नीयत और पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिह्न खड़ा कर दिया है- हवलदार यादव

आजमगढ़ : कप्तानगंज थानांतर्गत के पासीपुर के पास लूट और हत्या की घटना के बाद सपाइयों में भी उबाल है। सपाइयों का कहना है कि इस घटना ने प्रदेश सरकार की नीयत और पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिह्न खड़ा कर दिया है। जनपद में पिछड़े, दलित व अल्पसंख्यक जातियों के लोगों को चिह्नित कर अपराधी बनाकर एनकाउण्टर व पुलिस संरक्षित अपराधियों द्वारा लोगों की हत्याएं कराई जा रही है। अगर कप्तानगंज एसओ की गिरफ्तारी नहीं की गई तो सपा आंदोलन को बाध्य होंगी।
सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि जनपद की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। जंगलराज कायम है। जाति विशेष के अपराधियों को भाजपा के लोग व पुलिस संरक्षण दे रही है। इसकी वजह से कोई सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है। पूरी जनपद की जनता दहशत में है। कब किसकी हत्या व लूट हो जाएगी इसका पता नहीं है। लोग शाम को घरों से निकलना बंद कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता, समर्थक और जनपद की जनता ऐसे कुकृत्यों के खिलाफ लामबंद होकर बदले की राजनीति के कारण पुलिस का इस्तेमाल करने वालों का डंटकर मुकाबला करें और जहां भी ऐसी घटनाएं हो रही हैं वहां पर एक होकर संघर्ष करें। गरीब और असहाय जनता को न्याय दिलाने का काम करें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment