.

.

.

.
.

स्वच्छता मिशन के तहत एसपी ने किया पुलिस कार्यालय परिसर में प्रसाधन सुविधा का उद्घाटन

यूपी कॉप एप की सहायता से अब घर बैठे कर सकते हैं एफ0 आई0 आर0 - एन पी सिंह, एसपी ग्रामीण 

लाइफ लाइन हॉस्पिटल के डायरेक्टर अनूप सिंह यादव के द्वारा सामाजिक दायित्व में उपलब्ध कराइ गई प्रसाधन सुविधा  

आजमगढ़ : शुक्रवार को दिन में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में महात्मा गांधी के 150वीं जयंती स्वच्छता मिशन के तहत पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो त्रिवेणी सिंह ने लाइफ लाइन हॉस्पिटल के डायरेक्टर अनूप यादव के द्वारा कॉरपोरेटर सोशल रिस्पांसिबल के तहत लोगों की जरूरतों को पूरा करने वाले शौचालय के निर्माण का उद्घाटन किया। एसपी ने इस अवसर पार आम जनता व पुलिस कर्मियों को यही संदेश दिया गया कि खुले में शौच ना करें, यह विभिन्न प्रकार की बीमारियों का कारण बन सकता है। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री नरेंद्र प्रताप सिंह, समस्त क्षेत्राधिकारी व अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे। इस अवसर के उपरान्त प्रदेश पुलिस की महत्वपूर्ण पहल यूपी कॉप एप्प पर एक कार्यशाला का भी आयोजन किया गया। जिसमें एसपी ने बताया की इस एप्प की सहायता से अब घर बैठे कर कोई भी एफ0 आई0 आर0 कर सकता है।
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ ने उपस्थित जनता को बताया कि यूपी कॉप एप के जरिये अब पीडि़तों ने घर बैठे मोबाइल फोन से ही एफआइआर दर्ज करानी शुरू कर दी है। इस ऐप से कनेक्ट होते ही आपके सामने 27 सुविधाओं के ऑप्शन भी होंगे। एप डाउनलोड करने के लिए एंड्रायड मोबाइल फोन के प्ले स्टोर पर यूपी कॉप सर्च करना होगा। डाउनलोड होने के बाद खुद का पंजीकरण अनिवार्य होगा। एप स्टाल करने के बाद व्यक्ति को अपनी सेल्फ आइडी क्रिएट करनी होगी। आइडी के लिए व्यक्ति को एप पर नया पंजीकरण कराना होगा। यहां नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आदि का डाटा फीड करना होगा। उसके बाद आइडी क्रिएट होगी। आइडी क्रिएट होने के बाद इसे लागिन किया जाएगा। लागिन करने पर पासवर्ड डालते ही रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा। यह ओटीपी देते ही लागिन हो जाएगा। इस दौरान एसपी ग्रामीण नरेंद्र प्रताप सिंह ने उपस्थित लोगों से पील की की यूपी कॉप एप्प को ज्यादा से ज्यादा लोगों को बताएं जिससे आम आदमी को मोबाइल चोरी , वाहन चोरी के साथ ही चरित्र प्रमाणपत्र आदि अन्य आवश्यकताओं लिए थाना कचहरी का चक्कर न लगाना पड़े।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment