.

.

.

.
.

जीयनपुर : छह घंटा बाद टावर से नीचे उतरा विक्षिप्त वृद्ध

आजमगढ़ : जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के छतरपुर दलेल गांव में लगे एक मोबाइल कंपनी के टावर पर गुरुवार को दिन में साढ़े ग्यारह बजे एक विक्षिप्त वृद्ध चढ़ गया। वह टावर से कूदने का प्रयास करने लगा। इस दौरान मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड के लोग मौके पर पहुंचे। टावर कंपनी वालों की मदद से किसी तरह से उसे छह घंटे बाद नीचे उतारने में सफल हुए।
छतरपुर दलेल गांव निवासी सुब्हान अहमद (65) का मानसिक संतुलन ठीक नहीं रहता। गुरुवार को वो गांव में लगे एक मोबाइल कंपनी के टावर पर चढ़ गया और वहीं से कूदने का प्रयास करने लगा। इसकी जानकारी होने पर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। जब उसने परिवार और गांव वालों की बातों को भी नजरअंदाज कर दिया तो पुलिस को सूचना दी गई । पुलिस फायर ब्रिगेड और टावर कंपनी वालों को उसे नीचे उतारने का प्रयास शुरू किया । जैसे ही कोई टावर पर चढ़ता तो वो वहां से कूदने की धमकी देता। इस दौरान वह अपने दोनों चप्पल से प्रयास करने वालों को मार चुका था। करीब छह घंटे की कड़ी मेहनत के बाद वृद्ध को नीचे उतारा गया। घर वालों के मुताबिक सुब्हान सगड़ी तहसील में अमीन के पद पर तैनात था। गांव में एक जमीन की पैमाइश के दौरान हत्या हो गई तभी से उनका दीमागी संतुलन ठीक नहीं रहता।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment