.

.

.

.
.

आजमगढ़ :डीएम ने हरी झंडी दिखा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में इलाज के लिए 09 टीमों को रवाना किया

टीमें बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में घर-घर जाकर सर्वे करेंगी, ग्रामीणों को जागरूक करने के साथ ही उपचार प्रदान करेंगी -जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह 

आजमगढ़ 14 अक्टूबर -- जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर आजमगढ़ से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों के समुचित ईलाज हेतु 09 टीमों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
जिलाधिकारी ने बताया कि उक्त 09 टीमों में नर्सिंग कालेज चण्डेश्वर, माॅ दुर्गा जी नर्सिंग कालेज, मिशन स्कूल आफ नर्सिंग कालेज, माॅ कौशल्या नर्सिंग कालेज तथा वेदान्ता स्कूल आफ नर्सिंग कालेज के छात्र/छात्राएं शामिल हैं। उन्होने बताया कि प्रत्येक टीम में 14 सदस्य हैं, जिसमें 01 पैरामेडिकल तथा निमित्त चिकित्सक शामिल हैं।
जिलाधिकारी ने बताया है कि उक्त टीमें बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में घर-घर जाकर सर्वे करेंगी, लोगों को संक्रामक रोग, संचारी रोग, चर्म रोग एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करेंगी तथा उनका मौके पर ईलाज कर दवा का वितरण भी करेंगी, यदि किसी मरीज को रेफर की जरूरत पड़ती है तो उस मरीज को उचित ईलाज देकर निकटतम सरकारी अस्पतालों के लिए रेफर भी करेंगे।
जिलाधिकारी ने बताया कि उक्त 09 टीमें बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में गुलामी का पुरा, ग्यासपुर, गंगटिया, बद्दोपुर, नरौली ईस्ट, नरौली वेस्ट, बागेश्वर नगर, हरैया गाॅव, सिधारी पश्चिम, एलवल, नीबी, बाजबहादुर, परास टोला, भदुली, हरवंशपुर, सीताराम, पहाड़पुर तथा लखराव, इस प्रकार कुल 18 जगहों पर सर्वे करेंगी। उक्त टीमें सर्वे का कार्य 02 दिन में पूरा करेंगी।
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 संजय, डिप्टी सीएमओ डाॅ0 एके सिंह सहित नर्सिंग कालेज की छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment