.

.

.

.
.

देवी शक्ति है,श्रद्धा है इसलिए देवी की पूजा की जाती है और देवी का रूप नारी है -जिलाधिकारी


हुनर संस्थान के " डांडिया उत्सव " में पारिवारिक माहौल में पारम्परिक परिधानों से सजी महिलाएं, बच्चे, बच्चियां डाँडिया उत्सव के रंग में डूबे रहे 

आजमगढ़ : शारदीय नवरात्रि के अवसर पर रंगमंच व ललित कलाओ के लिए समर्पित संस्था हुनर संस्थान आज़मगढ़ द्वारा नवप्रवेशी कलाकारों को लेकर " डांडिया उत्सव " का आयोजन प्रतिभा निकेतन स्कूल के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम का उद्वघाटन नव दुर्गा की भव्य झांकी के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर जिलाधिकारी श्री नागेन्द्र प्रसाद सिंह, पूर्व पालिकाध्यक्ष इन्दिरा देवी जयसवाल , रामकांत वर्मा किया। नव दुर्गा की आराधना नृत्य के साथ डाँडिया उत्सव प्रारम्भ हुआ । तो सभी लोग भावविभोर हो गए। पारिवारिक माहौल में पारम्परिक परिधानों से सजी महिलाएं, बच्चे, बच्चियां डाँडिया उत्सव के रंग में डूब गए। कार्यक्रम देर रात चला। कार्यक्रम में आकर्षक पुरस्कार भी दिए गए । बेस्ट ड्रेस का पुरस्कार सुमन सिंह, बेस्ट मेकअप बागीशा, बेस्ट डांसर रिमझीम,बेस्ट डांस ड्रेसकिड्स सोना को दिया गया। आये सभी अथितियों को संस्थान अध्यक्ष मनोज यादव, हेमंत श्रीवास्तव, डॉ शशिभूषण शर्मा , गौरव मौर्य ने अंग पट्टिका, नारियल चुनरी भेंट स्वागत किया। उपस्थिति सभी अभिभावकों बच्चो को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्री नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि देवी शक्ति है, श्रद्धा है इसलिए देवी की पूजा की जाती है और देवी का रूप नारी है । जिनके बिना मनुष्य का उदभव ही संभव नही है। इसलिये देवी पूज्य है। त्योहार व उत्सव परिवार के साथ मनाने का आनंद ही अलग है। ऐसे में सभी बच्चो के परिवारों को एक जगह इकठ्ठा कर उत्सव मनाना अति सराहनीय कार्य है इसके लिए इस उत्सव की संयोजक डॉ पंखुड़ी मौर्या, अनुराधा राय, काजल सिंह, श्रुति अग्रवाल, बबिता राय बधाई की पात्र है । कार्यक्रम का संचालन संस्थान सचिव रंगकर्मी सुनील दत्त विश्वकर्मा ने किया। इस अवसर पर कंचन मिश्रा, पूनम सिंह, हिना देशाई, विजयलक्ष्मी मिश्रा, प्रतिमा सिंह, सुमन सिंह, अलका सिंह बिंदु राय, सुधा अग्रवाल,संध्या मौर्य, विशेष रूप से उपस्थित थी। कार्यक्रम को सफल बनाने में शशि सोनकर, कमलेश सोनकर, आकाश गोंड़, जानवी श्रीवास्तव,शिवांगी सिंह, करिश्मा सिंह, ,कशिश गुप्ता, आशिका श्रीवास्तव,नेहा वर्मा, यशी वर्मा, सहित सभी कलाकार उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment