.

.

.

.
.

आजमगढ़: सपा नेताओं ने पूर्व सांसद भालचन्द यादव की आसामयिक मृत्यु पर श्रद्धांजलि दी


भाजपा पूॅजीवादी,अधिनायकवादी पार्टी,अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का गला घोंटा जा रहा है- हवलदार यादव 

सपा की मासिक बैठक सम्पन्न, कार्यकर्ताओं को मतदाता पुनरीक्षण कार्य देखने के निर्देश 

आजमगढ़: समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक जनपद कार्यालय पर निर्वतमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। महासचिव हरिप्रसाद दूबे ने प्रदेश कार्यालय से आये परिपत्रों को पढ़कर सुनाया।
पूर्व जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने पदाधिकारियों से कहा कि परिपत्रों के अनुपालन के लिए विधानसभाओं की बैठक बुला कर सभी कार्यकर्ता बूथ स्तर पर लगकर मतदाता पुनरीक्षण कार्य को देखें। मतदाताओं को आधार कार्ड से जोड़ने में आधार कार्डों की आ रही परेशानियों को जनपद कार्यालय को अवगत कराये। श्री यादव ने कहा कि भाजपा चुनाव जीतने के लिए सभी मानकों को दरकिनार कर साम, दाम, दण्ड, भेद के आधार पर चुनाव जीत रही है। उनका विश्वास स्वतंत्र निष्पक्ष चुनाव प्रणाली में नही रह गया है। संविधान के प्राविधानों को अनदेखी कर परिवर्तन करते जा रहे हैं। भाजपा पूॅजीवादी, अधिनायवादी व फासिस्टों की पार्टी है। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का गला घोंटा जा रहा है। यदि कोई सरकार के विरूद्ध बोल रहा है तो उसके विरूद्ध मुकदमे दर्ज कर जेलों में  डाल दिया जा रहा है। देश में आर्थिक मंदी के कारण मॅहगाई, बेरोजगारी, भूखमरी के कारण लोग आत्महत्या कर रहे हैं। कानून व्यवस्था बद से बदतर है। भाजपा के नेता थानों व तहसीलों को पार्टी का कार्यालय बनाये हैं। पीड़ित व्यक्ति का शोषण हो रहा है। पार्टी के कार्यकर्ता अन्याय, जुल्म, शोषण के खिलाफ अपनी आवाज बुलन्द करें तथा संगठित होकर मुकाबला करे। जनपद में अतिवृष्टि से भारी नुकशान हुआ है। सभी लोगों को घर बनाने व नुकसान फसलों का मुआवजा दिया जाय।
अन्त में समाजवादी पार्टी पूर्व सांसद भालचन्द यादव की आसामयिक मृत्यु पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी।
बैठक में पूर्व सांसद नन्दकिशोर यादव, जयराम सिंह पटेल, बर्मन यादव, दामोदर प्रजापति, डा0हरिराम सिंह यादव, हरिश्चन्द्र यादव, रामदरश यादव, अशोक यादव, नसीम अहमद, राजनरायन यादव, हंसराज यादव, महेन्द्र यादव, तेजबहादुर यादव, शिवनरायन सिंह, शिवसागर यादव, राजाराम सोनकर, रामप्रवेश यादव, प्रेमा यादव, गुड्डी देवी, बबिता चैहान, द्रौपदी पाण्डेय, किरन श्रीवास्तव, सपना निषाद, मिर्जा मसूद बेग, ओमप्रकाश राय, अजय यादव, शशिकला सिंह, अजीत कुमार राव, अनीता चैहान, शशिकान्त सरोज, देवसी प्रसाद यादव, हरेन्द्र निषाद, सोहराब अहमद, भजुराम पटेल आदि उपस्थित थे।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment