.

.

.

.
.

मण्डलायुक्त ने नगर पालिका आज़मगढ़ की स्वच्छता का स्थलीय निरीक्षण का निर्देश दिया

अवकाश के दिनों में भी हो नियमित निरीक्षण,प्र तिदिन सुबह शाम की स्थिति रिपोर्ट करें  : मण्डलायुक्त

वार्डों में मौके पर जाकर सड़कों गलियों की सफाई, नाला सफाई, प्लास्टिक पालिथीन के उपयोग, छुट्टा पशु घूमने की स्थिति, फागिंग, एण्टी लार्वा के छिड़काव आदि की रिपोर्ट हो 

आज़मगढ़ 5 अक्टूबर -- नगर पालिका परिषद आज़मगढ़ को पूरी तरह स्वच्छ बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी के निर्देश पर मण्डलीय अधिकारियों द्वारा साफ सफाई, दवाओं के छिड़काव आदि कार्यों का सुबह-शाम स्थलीय निरीक्षण का सिलसिल शनिवार को भी जारी रहा। मण्डलायुक्त द्वारा इस सम्बन्ध में निरीक्षण करने गये अधिकारीयों  से लगातार निरीक्षण आख्या भी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दे रही हैं। ज्ञातव्य हो कि शासन द्वारा चलाये जा स्वच्छ भारत अभियान के बावजूद नगर पालिका क्षेत्र आज़मगढ़ में साफ सफाई की स्थिति अत्यन्त खराब पाये जाने पर मण्डलायुक्त श्रीमती त्रिपाठी ने गत दिवस लगभग एक दर्जन मण्डलीय अधिकारियों को नगर के विभन्न वार्डों में मौके पर जाकर सड़कों गलियों की सफाई, नाला सफाई, प्लास्टिक पालिथीन के उपयोग, छुट्टा पशु घूमने की स्थिति, फागिंग, एण्टी लार्वा के छिड़काव आदि बिन्दुओं पर प्रतिदिन सुबह शाम निरीक्षण कर वस्तुस्थिति से अवगत कराये जाने का निर्देश दिया गया था। मण्डलायुक्त के निर्देश पर शुक्रवार को देर सायं तथा शनिवार को पूर्वान्ह में निरीक्षणकर्ता अधिकारियों ने अवगत कराया कि साफ सफाई में कुछ सुधार आया है परन्तु फागिंग के सम्बन्ध में कोई खास प्रगति नहीं है। अधिकारियों द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि कूड़ा उठाने हेतु गाड़ियों का रूट चार्ट, फागिंग का रोस्टर, सफाई कर्मियों एवं सफाई नायकों का पूर्ण विवरण उपलब्ध नहीं कराया गया है जिसके कारण निरीक्षण में दिक्कतें आ रही हैं। इस पर उन्होंने अधिशासी अधिकारी डा. शुभनाथ प्रसाद को तत्काल वांछित विवरण तत्काल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी द्वारा उपलब्ध संसाधनों की जानकारी करने पर ईओ द्वारा बताया गया कि नगर पालिका के पास छः ट्रैक्टर और 8 मैजिक गाड़ी है। इसी प्रकार सफाई कर्मचारियों की संख्या में सन्तोषजनक बताई गयी। इस पर उन्होने कहा कि वाहन पर्याप्त संख्या में है, सबकी ड्यूटी लगाई जाय तथा अधिकारियों को वाहन का नम्बर तथा चालक का मोबाइल नम्बर भी उपलब्ध कराया जाय। मण्डलायुक्त ने अपने कैम्प कार्यालय पर शुक्रवार को देर सायं ईओ, सभी सफाई निरीक्षकों एवं सफाई नायकों की मौजूदगी में सभी निरीक्षणकर्ता अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली जिस पर अवगत कराया गया कि एण्टी लार्वा का छिड़काव कहीं नहीं हो रहा है, जबकि फागिंग कराये जाने की भी पुष्टि वार्ड वासियों से नहीं हो पाई है। उन्होंने इस पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए ईओ को तत्काल पूरा विवरण उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया। इसके साथ ही उन्होंने अगाह किया कि स्थलीय निरीक्षण का कार्य लगातार चलता रहेगा, इसलिए यह सुनिश्चित किया जाये कि कूड़े का उठान सफाई के तुरन्त बाद कर दिया जाये। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि जहाॅं से कूड़ा उठाया जाये वहाॅं मैलाथियान और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी अनिवार्य रूप से किया जाये। ईओ द्वारा अवगत कराया गया कि एण्टी लार्वा का छिड़काव स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जाना है। इस पर उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि जल जमाव वाले स्थानों और नालिकों एण्टीलार्वा के छिड़काव का तत्काल रोस्टर बनाकर उपलब्ध कराते हुए तत्काल छिड़काव प्रारम्भ करा दें। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को यह भी निर्देश दिया कि साफ सफाई केवल सड़कों तक ही नहीं बल्कि वार्डों से सभी गली कूचों में भी होनी चाहिए। इसी क्रम में उन्होंने निरीक्षण कार्य में लगाये गये अधिकारियों को भी निर्देश दिया कि अवकाश के दिनों में भी निरीक्षण किया जायगा, तथा उसकी समीक्षा में नियमित रूप से होती रहेगी। मण्डलायुक्त ने कहा कि यदि किसी अधिकारी को अवकाश पर जाने की आवश्यकता है तो वह अपने स्थान अन्य अधिकारी की ड्यूटी सुनिश्चित करा कर जायें।
इस अवसर पर अपर आयुक्त धर्मेन्द्र सिंह, अनिल कुमार मिश्र व वंशबहादुर वर्मा, संयुक्त शिक्षा निदेशक एपी वर्मा, उप आबकारी आयुक्त एसपी चैधरी, उप निदेशक, मण्डी परिषद सहित निरीक्षण कार्य में लगे सभी अन्य मण्डलीय अधिकारी आदि उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment