.

.
.

निजामाबाद : पत्रकार गांव की समस्याओं को प्रशासन के समक्ष ला उसका निदान कराता है - बृज भूषण

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन; राजेंद्र यादव को तहसील महामंत्री तथा विजय विश्वकर्मा को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया

मुहम्मदपुर : आजमगढ़ : ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील निजामाबाद की आवश्यक बैठक फरिहा बाजार स्थित मां शारदा पब्लिक स्कूल पर मंगलवार को हुई जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बृज भूषण उपाध्याय ने की।  बैठक में संगठन की सक्रियता पर चर्चा के साथ ही नए सत्र का संस्था फॉर्म भरा गया ।
बैठक को संबोधित करते हुए ब्रृज भूषण उपाध्याय ने कहा कि अपनी लेखनी से समाज को एक नई दिशा दें ग्रामीण पत्रकार।  पत्रकार के ऊपर अहम जिम्मेदारी होती है। पत्रकार गांव की समस्याओं को प्रशासन के समक्ष लाकर उसके निदान के लिए हमेशा लगा रहता है।  पत्रकार अपने दायित्व का बखूबी निर्वहन करें । बैठक में तहसील के नियमित बैठक का भी निर्णय लिया गया। इस दौरान आधा दर्जन नए सदस्यों ने सदस्यता ग्रहण की तहसील कार्यकारिणी का फेरबदल करते हुए राजेंद्र यादव को तहसील महामंत्री तथा विजय विश्वकर्मा को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया ।
मौके पर जिला महामंत्री प्रदीप वर्मा ,ओमप्रकाश मिश्र ,रामअवतार स्नेही, राजेंद्र प्रसाद, अंजली राय ,पंकज पांडेय, .प्रेम प्रकाश दूवे. मनोज कुमार, संतोष मिश्र ,अजय राय आदि पत्रकार मौजूद थे । संचालन कृष्ण मोहन उपाध्याय ने किया। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment