.

.

.

.
.

आजमगढ़ : रात 10 बजे के बाद किसी भी हाल में आतिशबाजी न किया जाए - डीएम

इको फ्रेंडली पटाखों का प्रयोग करें, बचा पटाखा कोई भी अस्थाई दुकानदार अपने घर नहीं ले जा सकेगा -नागेंद्र प्रसाद सिंह, डीएम  

आजमगढ़ : दीपावली पर सुरक्षा को देखते हुए अस्थाई पटाखा के दुकानदारों को खास हिदायत दी गई है। उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी और अग्निशमन विभाग को निर्देशित किया गया है कि निर्धारित समय समाप्त हो जाने के बाद पटाखा बाजार में दुकानदारों के बचे पटाखा लाइसेंसियों के भंडार में सुरक्षित रखवाएंगे। बचा पटाखा कोई भी अस्थाई दुकानदार अपने घर नहीं ले जा सकेगा। यदि इस तरह की शिकायत मिली तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह ने यह जानकारी शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार लोग इको फ्रेंडली पटाखा का प्रयोग करें। रात 10 बजे के बाद किसी भी हाल में आतिशबाजी न किया जाए। उन्होंने बताया कि घनी आबादी के बीच पटाखा भंडारण की जानकारी पर कारोबारियों को एक माह पूर्व नोटिस जारी किया गया था। निर्देश दिया गया था कि वे आबादी के बाहर भंडारण की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें, लेकिन दो को छोड़ किसी ने ऐसा नहीं किया। एसडीएम, सीओ और अग्निशमन विभाग की रिपोर्ट पर जिले की कुल 27 लाइसेंसी पटाखा कारोबारियों में 25 के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment