.

.

.

.
.

आजमगढ़ : इस 'रोटी बैंक' मोबाइल वैन में कोई भी व्यक्ति अन्नदान कर सकता है- जिलाधिकारी

जहां पर खाना ज्यादा बन गया है या बच गया है वहां से भी खाना एकत्र करेगा रोटी बैंक 

आजमगढ़ : डूडा व नगर पालिका आजमगढ़ द्वारा संचालित 'रोटी बैंक' मोबाइल वैन को कलेक्ट्रेट परिसर से शनिवार को जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जिलाधिकारी ने बताया कि इस 'रोटी बैंक' मोबाइल वैन में कोई भी व्यक्ति अन्नदान कर सकता है। इसके अलावा जहां पर खाना ज्यादा बन गया है या बच गया है, वह व्यक्ति भी इस रोटी बैंक मोबाइल वैन को दे सकता है। उन्होंने बताया कि रोटी बैंक मोबाइल वैन से एकत्रित अन्न को डूडा व नगर पालिका आजमगढ़ द्वारा संचालित आश्रय गृह में जरूरतमंद लोगों को वितरित किया जाएगा। बताया कि आश्रय गृह जिला अस्पताल सदर में स्थित है। आश्रय गृह और रोटी बैंक मोबाइल वैन का संचालन सुर निर्माण एजूकेशनल एंड कल्चरल सोसाइटी जिला अस्पताल द्वारा किया जा रहा है। कोई भी व्यक्ति जो अन्नदान करना चाहता है। वह अधिक जानकारी के लिए संदीप कुमार आर्या प्रबंधक के मोबाइल फोन 6306896669 पर संपर्क कर सकता है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment