एसडीएम, सीओ, मुख्य अग्निशमन अधिकारी द्वारा पटाखों की दुकानों की जगह चिन्हित की जाएगी -डीएम
आजमगढ़ 23 अक्टूबर -- घनी आबादी में पटाखों की दुकाने पाये जाने पर तथा उनका संचालन नियम की संगत धाराओं के अनुरूप न होने पर जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा 07 पटाखा की दुकानों को निरस्त किया गया। निरस्त हुए पटाखों की दुकानों में नरेन्द्र चैहान पुत्र रामलौटन चैहान, निवासी-हाफिजपुर थाना कोतवाली, लालजी पुत्र यदुवर निवासी-खानकाह थाना सरायमीर, रामसवट पुत्र धर्मदेव निवासी-आमगाॅव थाना दीदारगंज, अफसर हुसैन पुत्र फैयाज हुसैन निवासी-पुरादीवान थाना मुबारकपुर, लक्ष्मीनारायण पुत्र रघुवीर निवासी-पुरानी बस्ती थाना मुबारकपुर, राजेन्द्र प्रसाद व महेन्द्र प्रसाद पुत्र स्व0 रामकिशुन निवासी-कटघर लालगंज थाना कोतवाली देवगांव तथा धर्मेन्द्र उर्फ भोला पुत्र लालमनि, निवासी-कटघर लालगंज थाना कोतवाल देवगांव, शामिल हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि दीपावली के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए पटाखा की दुकानों को अस्थायी रूप से आबादी से दूर स्थापित करने हेतु एसडीएम, सीओ, मुख्य अग्निशमन अधिकारी द्वारा जगह का चिन्हांकन किया जायेगा। अस्थायी पटाखा की दुकानों को स्थापित करने की अनुमति उपजिलाधिकारी द्वारा दी जायेगी।
Blogger Comment
Facebook Comment