.

आजमगढ़: सड़क पर उतरी ट्रैफिक पुलिस, काटा ई चालान

गुरुवार को अभियान चला 450 वाहनों का ई चालान काटा गया, स्कूलों में छात्रों को ट्रैफिक नियमो पर जागरूक किया 

आजमगढ़ : नए ट्रैफिक नियम लागू होने के बाद भी जिले में यातायात व्यवस्था में सुधार न होने पर ट्रैफिक पुलिस हरकत में आ ही गयी। डग्गामार वाहनों व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का चालान काटा गया । इसी के साथ ही स्कूलों में पहुंचकर छात्रों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक भी किया।
एसपी ट्रैफिक तारिक मोहम्मद, टीएसआइ कौशल पाठक गुरुवार को शहर के बदरका मोहल्ला स्थित भारत भारतीय स्कूल पहुंचे। उन्होंने छात्रों के साथ ही स्कूल के अध्यापकों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया। एसपी ट्रैफिक ने कहा कि जिदगी सबसे अनमोल है। वाहन चलाते समय जरा सी भी लापरवाही से कई लोगों की जिदगी जा सकती है। सड़क पर हमेशा अपने बाएं से ही चलना चाहिए। जेब्रा क्रासिग पर ही सड़क पार करें। सड़क पार करते समय बाएं-दाएं देखने के बाद ही सड़क पार करें। बाइक चलाते समय ईयर फोन या मोबाइल पर बात न करें। दो पहिया चालक के साथ पीछे बैठने वाले भी हेलमेट पहने। चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट लगाना न भूले। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी सावधानी से ही सड़क दुर्घटनाएं रोकी जा सकती है। इस दौरान एसपी ट्रैफिक ने यातायात नियमों का पालन करने के लिए छात्रों को शपथ भी दिलाया। टीएसआइ ने छात्रों को पंपलेट भी बांटा। इसी क्रम में एसपी के निर्देश पर पूरे जिले में डग्गामार, ओवरलोडेड वाहन, नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाया गया। अभियान के तहत पुलिस के साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने भी शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में भी सुबह से लेकर शाम तक वाहनों की चेकिग की। चेकिग के दौरान ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का ई चालान काटा। गुरुवार को चलाए गए अभियान में पूरे जिले में लगभग 450 वाहनों का ई चालान हुआ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment