.

.

.

.
.

आजमगढ़ः : फ़र्ज़ी डॉक्टर व आईएएस, आईपीएस बन करता था लड़कियों से चैटिंग


एसपी से डॉक्टर बन माँगा एक लड़की के पिता की पीएम रिपोर्ट , पकड़ा गया तो कहा सांवले तंग के कारण होता था नजरअंदाज 

आजमगढ़ः सांवले रंग के कारण नजरअंदाज हो रहे एक युवक ने जुर्म की दुनिया का रास्ता अपना लिया। लड़कियों को इम्प्रेस करने के लिए युवक ने खुद को एमबीबीएस, एमडी से लेकर आईएएस और आईपीएस तक बना डाला। इस दौरान उसने कई लड़कियों से चैटिंग भी की, लेकिन एक लड़की के पिता की पास्टमार्टम रिपोर्ट हासिल करने की सनक ने उसे जेल पहुंचा दिया।जानिए क्या है मामला?बता दें कि तहबरपुर थाना क्षेत्र के आशापुर गांव का रहने वाला नितिन कुमार सिंह बीए द्वितीय वर्ष का छात्र है। उसने आईटीआई भी की है। कद काठी अच्छी होने के बाद भी रंग सांवला होने से लड़कियां उससे दोस्ती नहीं करती थी। परिणाम रहा कि उसको लड़कियों को इंप्रेस करने की सनक सवार हो गई और वह फेसबुक व अन्य सोशल साइटों पर खुद को एमबीबीएस एमडी, आइएएस, आइपीएस बताकर लड़कियों से चैटिंग शुरू कर दिया। नितिन लड़कियों को एमडी, तो किसी को आईएएस अथवा आईपीएस बताकर चैटिंग करता था। फोटोशाप के जरिए उनसे अपनी कई डिग्री तैयार कर ली और शहर के एक डॉक्टर के अस्पताल में चिकित्सक की ट्रेनिंग भी करने लगा।
फर्जी डॉक्टर बन लड़कियों से करता था चैटिंगइस दौरान उसने कई विभागों की मोहर बनवा ली और अधिकारियों के हस्ताक्षर तक बनाने लगा। शायद यह राज कभी नहीं खुलता, लेकिन हुआ यूं कि खुझिया की एक लड़की जिससे वह चैटिंग करता था उसके पिता की मौत हो गई। लड़की के कहने पर उसने उसके पिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट हासिल करने की कोशिश की, लेकिन जब रिपोर्ट नहीं मिली तो उसने खुद को एमबीबीएस-एमडी बताते हुए पुलिस अधीक्षक को पत्र लिख पीएम रिपोर्ट की मांग कर दी। पुलिस को शक हुआ तो उसने छानबीन शुरू की और युवक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने उसके लैपटाप से कई फर्जी अभिलेख बरामद किए। साथ ही कई विभागों की सील और इनकम टैक्स विभाग से जुड़े अभिलेख भी हासिल किए।
मामले की जांच शुरूपुलिस अधीक्षक प्रो. त्रिवेणी सिंह का कहना है कि युवक लड़कियों को इंप्रेस करने के लिए तो ऐसा करता ही था साथ ही इसे कमाई का जरिया भी बना लिया था। उसके द्वारा कुछ लोगों को फर्जी प्रमाण पत्र जारी करने की चर्चा है। मामले की जांच चल रही है अगर ऐसा कुछ प्रकाश में आता है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment