.

.

.

.
.

जौनपुर के मनोहर की थी आजमगढ़ में मिली सिर कटी लाश

देवगांव कोतवाली क्षेत्र के चौकी गांव की नहर से मिली थी सिर कटी लाश, हाथ,पैर के पुराने निशान से परिजनों ने की शिनाख्त 

आजमगढ़ : देवगांव कोतवाली क्षेत्र के चौकी गांव की नहर से बुधवार को बोरे में भरकर फेंकी हुई सिर कटी लाश जौनपुर के मनोहर लाल की थी। लाश की शिनाख्त दूसरे दिन गुरुवार को मोर्चरी पहुंचे घर वालों ने हाथ और पैर के निशान के जरिए की। उन सभी ने बताया कि एक मनबढ़ युवक की पिटाई करने के मामले में वह फरार चल रहा था। इसी मामले में एक महिला अपनी बेटी के साथ जौनपुर जेल में निरुद्ध है। युवक 31 अगस्त को हाईकोर्ट से स्टे लेने गया था। इसके बाद घर वापस नहीं लौटा।
जौनपुर के खेतासराय थाने के बरंगी गांव का मनोहर लाल (40) पुत्र राधेश्याम राम था। तीन भाइयों में दूसरे नंबर का मनोहर शिक्षामित्र था। वह दो बच्चों का पिता था। मनोहर का बड़ा भाई जयप्रकाश गोंडा में डॉक्टर और छोटा भाई अमरनाथ बीफार्मा कर रहा है। उसके पिता राधेश्याम मंडी परिसर के रिटायर कर्मचारी हैं। मनोहर के रिश्तेदार सुभाष चंद्र के मुताबिक मनोहर लाल के एक रिश्तेदार जौनपुर के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उसकी मौत हो चुकी है। रिश्तेदार की पत्नी के साथ उसके ही गांव का रहने वाला शिक्षा मित्र देवेंद्र प्रताप सिंह छेड़खानी करता था। विधवा महिला के साथ आए दिन होने वाली छेड़खानी से मनोहर लाल ने चार अप्रैल 2019 को देवेंद्र प्रताप सिंह को मारपीटकर घायल कर दिया। इस मामले में देवेंद्र ने मनोहर लाल के अलावा उस महिला और उसकी बेटी के खिलाफ हत्या के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस आरोप में मां-बेटी जौनपुर जेल में निरुद्ध हैं जबकि मनोहर लाल उस मामले में कोर्ट से स्टे लेने के लिए 31 अगस्त की भोर में घर से इलाहाबाद के लिए निकला था। वहां से दोपहर एक बजे घर आने के लिए बस पकड़ा, लेकिन घर नहीं लौटा। परिवार के लोग मनोहर की तलाश में थे। गुरुवार को अखबार में खबर प्रकाशित होने पर लोग देवगांव कोतवाली पहुंचे। वहां से मोर्चरी जाकर हाथ-पैर के निशान से लाश की पहचान की। कोतवाल देवगांव सुनील चंद तिवारी ने बताया कि शव की पहचान होने के बाद अब गुत्थी सुलझाने में आसानी होगी। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment