.

.

.

.
.

आजमगढ़: शिक्षक संगठनों ने 'प्रेरणा एप गो बैक' के नारे के साथ मशाल जुलूस निकाला

प्रेरणा एप की व्यवस्था से शिक्षकों की निजता का हनन होगा- सुरेंद्र प्रताप सिंह,शिक्षक नेता  

आजमगढ़: प्रेरणा एप को लेकर सोमवार की शाम विभिन्न शिक्षक संगठनों ने एकजुटता प्रदर्शित करते हुए 'प्रेरणा एप गो बैक' के नारे के साथ मशाल जुलूस निकाला। यह मशाल जुलूस रिक्शा स्टैंड से निकाला गया और कलेक्ट्रेट, एसबीआइ, गांधी प्रतिमा तिराहा होते हुए कलेक्ट्रेट पर आकर समाप्त हुआ। इस दौरान जुलूस में चल रहे उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ के विभिन्न संगठनों के शिक्षक पुरानी पेंशन बहाल करो, सरकार की मनमानी नहीं चलेगी आदि नारे लगा रहे थे।
जुलूस से पूर्व शिक्षकों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार प्रेरणा एप के माध्यम से शिक्षकों को बदनाम कर प्राथमिक शिक्षा को निजी हाथों सौंपना चाहती है। सरकार की निजीकरण की साजिश को शिक्षक सफल नहीं होंगे देंगे। जिला महामंत्री जितेंद्र कुमार राय ने कहा कि प्रेरणा एप की व्यवस्था से शिक्षकों की निजता का हनन होगा और इस एप का डाटा लीक होने की पूरी संभावना है और शिक्षकों को अपमानित एवं कलंकित करने का प्रयास है। इसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा। पूर्व प्रांतीय महामंत्री वेदपाल सिंह ने कहा कि सरकार पुरानी पेंशन, बीमा योजना, परिवार कल्याण भत्ता सहित खून पसीने से अर्जित उपलब्धियों को समाप्त करने का षड़यंत्र कर रही है। नरेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार शिक्षकों के साथ तानाशाही रवैया अपना रही है। जुलूस में उमाशंकर सिंह, धर्मराज सिंह, रामबचन यादव, मंजूलता, अनिल सिंह, सुधीर निगम, मनोज कुमार त्रिपाठी, अजय सिंह, प्रमोद लाल श्रीवास्तव, अमित राय, राजेंद्र यादव, बृज बिहारी सिंह, मीना, नसीम, अविनाश राय आदि उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment