.

.

.

.
.

आजमगढ़: योगी सरकार फर्जी मुकदमे में फंसा कर जेल में भेजने का काम करती है-ओमप्रकाश राजभर

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी द्वारा मार्टीनगंज तहसील में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ 

मार्टीनगंज (आजमगढ़) : सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी द्वारा सोमवार को मार्टीनगंज तहसील में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर सरकार की भेदभावपूर्ण नीति के खिलाफ जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार पूरी तरह से विफल है। यह सरकार गरीब, शोषित वंचित समाज के लोगों के विरोध में कार्य कर रही है।
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि इस सरकार के शासनकाल में महंगाई अपने चरम पर है। बस, रेल व बिजली दर को बढ़ाया गया। नहरों में पानी नहीं, नौजवानों को नौकरी के लाले पड़ गए हैं। उन्होंने कहा कि हमारा आंदोलन सरकार की दमनकारी नीति के खिलाफ है। उत्तर प्रदेश में एक करोड़ सात लाख गरीब के बच्चे प्राइमरी विद्यालय में पढ़ते हैं और उन्हें नमक-रोटी खाने पर मजबूर किया जा रहा है। यदि उनके खिलाफ कोई आवाज उठाता है तो उस आवाज को दमन करने के लिए योगी सरकार फर्जी मुकदमे में फंसा कर उसे जेल में भेजने का काम करती है। श्री राजभर ने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि हम आने वाले 2022 के चुनाव में भाजपा सरकार को उखाड़ फेकेंगे। कार्यक्रम में प्रहलाद राजभर, चितामणी राजभर, सुरेश राजभर, सुनीता राजभर, सदरेआलम फखरे आलम आदि ने संबोधन किया। इस दौरान सिब्ली सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने महाक्रांति दल को छोड़कर सुहेलदेव भारती समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। इस अवसर पर हजारों कार्यकर्ता तथा ग्रामीण उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment