.

.

.

.
.

मार्टिनगंज : एसडीएम ने ताजिया जूलूस के रास्ते में लटके विद्युत तारों को हटाने का दिया निर्देश

मिलजुल कर त्यौहार मनाने की अपील की, अफवाह या विवाद होने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने को कहा

मार्टिनगंज /आजमगढ़ : तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत भादो में मोहर्रम माह के अंतर्गत ताजिया के जुलूस के रास्ते का निरीक्षण करते हुए रास्ते में लटक रहे विद्युत के नंगे तारों को अधिशासी अभियंता से तत्काल हटाने का निर्देश एसडीएम द्वारा दिया गया।  साथ में ताजिया जुलूस के रास्ते का निरीक्षण कर लोगों से मिलजुल कर त्यौहार मनाने की अपील की। तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत भादो में मोहर्रम माह के अंतर्गत निकलने वाले ताजिया के रास्ते का निरीक्षण एसडीएम मार्टिनगंज धीरज कुमार श्रीवास्तव एवं क्षेत्र अधिकारी फूलपुर रविशंकर प्रसाद, थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार कुमार सिंह द्वारा मय फोर्स के किया गया।  रास्ते में विद्युत तार को नंगा और नीचे लटकते हुए देख उप जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियंता.फूलपुर को निर्देश दिया गया कि जितने भी ताजी रास्ते में विद्युत तार लटक रहे हैं।उसको तत्काल हटा दिया जाए नहीं तो विद्युत के नंगे तारों से ताजिया जुलूस टकराकर कोई भी घटना हो सकती है। उसके बाद उप जिला अधिकारी द्वारा गांव वासियों से मोहर्रम माह में मिलजुल कर त्यौहार मनाने की अपील की और कोई भी अफवाह या विवाद होने पर तत्काल थानाध्यक्ष को सूचना देने को कहा। इस अवसर पर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह एसआई अखिलेश पांडे मनोज यादव प्रभारी खंड विकास अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह ग्राम पंचायत अधिकारी मोती लाल यादव प्रधान पति सिराज अहमद सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment