.

.

.

.
.

आजमगढ़: फोर्स के साथ डीएम व एसपी ने जेल में मारा छापा, बंदियों की ली सघन तलाशी

बंदियों के फोन पर बातचीत करने का वीडियो वायरल होने की चर्चा को प्रशासन ने गंभीरता से लिया 

आजमगढ़ : दो दिन पूर्व जेल के अंदर बंदियों के मोबाइल पर बातचीत का वीडियो वायरल होने के मामले को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया। डीएम व एसपी ने बुधवार की सुबह पुलिस फोर्स के साथ जिला कारागार में आकस्मिक छापा मारा। छापे के दौरान पुलिस ने बैरकों के साथ ही बंदियों की सघन तलाशी करायी। इतना ही नहीं आला अधिकारियों के आदेश पर मोबाइल छुपाने की अंदेशा पर कुछ स्थलों की जमीनों की खोदाई भी करायी लेकिन कुछ खास हाथ नहीं लगा। इस दौरान दो बंदियों के पास से चमड़े का बेल्ट जरूर मिला।
सख्ती के बाद भी जेल के अंदर निरुद्ध बंदियों के आपस की बातचीत सोशल मीडिया पर वायरल होना सामान्य बात नहीं। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने जांच कराए जाने का आदेश दिया था। बुधवार को सुबह लगभग आठ बजे डीएम नागेंद्र प्रसाद ङ्क्षसह, एसपी प्रो. त्रिवेणी ङ्क्षसह पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ फोर्स लेकर आकस्मिक निरीक्षण के लिए इटौरा जिला कारागार में पहुंच कर छापा मारा। छापेमारी के दौरान डीएम व एसपी ने चार टीमें बनायी। चारों टीम एक साथ अलग-अलग बैरकों में पहुंच कर छापेमारी शुरू कर दी। उन्होंने बंदियों के साथ ही बैरकों व उनके सामानों की गहन तलाशी लेनी शुरू की। इस दौरान दो बंदियों के पास से चमड़े का बेल्ट मिलने पर उसे जब्त कर लिया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment